Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 5000, 10000, 15000 रुपये की मंथली SIP से 50 लाख जमा करने में कितने साल लगेंगे? जानें

5000, 10000, 15000 रुपये की मंथली SIP से 50 लाख जमा करने में कितने साल लगेंगे? जानें

SIP ने इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली है कि कुछ म्यूचुअल फंड हाउस अब सिर्फ 250 रुपये प्रति माह पर माइक्रो SIP शुरू कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, LIC MF ने हाल ही में दैनिक SIP की न्यूनतम सीमा को 300 रुपये से घटाकर 100 रुपये करने की घोषणा की है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: October 19, 2024 13:23 IST
Investment in Mutual Funds- India TV Paisa
Photo:FILE म्यूचुअल फंड में निवेश

SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) से म्यूचुअल फंड में निवेश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें कमी आने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि हालिया डेटा संकेत देते हैं कि सितंबर में वॉल्यूम ने अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ है। छोटे निवेशक अक्सर एकमुश्त निवेश के बजाय SIP को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि यह तरीका उन्हें नियमित अंतराल पर एक निश्चित राशि निवेश करने की अनुमति देता है। छोटे निवेशक 250 रुपये प्रति माह से भी कम से SIP शुरुआत कर सकते हैं। यह तरीका RD के समान है, जहां निवेशक हर महीने एक छोटी राशि बचाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि 5000, 10000, 15000 के SIP से आप कितने साल में 50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। 

100 रुपये से भी कर सकते हैं SIP में निवेश 

SIP ने इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली है कि कुछ म्यूचुअल फंड हाउस अब सिर्फ 250 रुपये प्रति माह पर माइक्रो SIP शुरू कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, LIC MF ने हाल ही में दैनिक SIP की न्यूनतम सीमा को 300 रुपये से घटाकर 100 रुपये करने की घोषणा की है। हर निवेशक अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए SIP शुरू करता है। 

5,000 रुपये के एसआईपी से 1 करोड़ रुपये कितने साल में जमा होंगे?

अगर आप 12% के सालाना रिटर्न के साथ सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको 50 लाख रुपये जमा करने में करीब 26 साल लगेंगे।

  • मासिक एसआईपी राशि: 5,000 रुपये
  • वार्षिक रिटर्न: 12%
  • निवेश की गई कुल राशि: 15,60,000 रुपये
  • अनुमानित रिटर्न: 91,95,560 रुपये
  • 26 साल बाद कुल कोष: 1,07,55,560 रुपये

10,000 रुपये के एसआईपी से 1 करोड़ कितने साल में जमा होंगे?

यदि आप 12% के अपेक्षित वार्षिक रिटर्न के साथ सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको 1 करोड़ रुपये का कोष जमा करने में करीब 20 साल लगेंगे।

  • मासिक SIP राशि: ₹10,000
  • वार्षिक रिटर्न: 12%
  • निवेश की गई कुल राशि: 24,00,000 रुपये
  • अनुमानित रिटर्न: 75,91,479 रुपये
  • 20 साल बाद कुल कोष: 99,91,479 रुपये

15,000 रुपये के SIP से 1 करोड़ कितने साल में जमा होंगे?

यदि आप 12% के अपेक्षित वार्षिक रिटर्न के साथ सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में हर महीने 30,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो आपको 1 करोड़ रुपये का कोष जमा करने में 17 साल लगेंगे।

  • मासिक SIP राशि: 15,000 रुपये
  • वार्षिक रिटर्न: 12%
  • निवेश की गई कुल राशि: 30,60,000 रुपये
  • अनुमानित रिटर्न: 69,58,812 रुपये
  • 17 साल बाद कुल कोष: 1,00,18,812 रुपये

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement