Home loan transfer process: हर व्यक्ति के सपने में शामिल होता है खुद का घर, जिसके लिए हम हर संभव जतन करते हैं। वहीं इसके लिए हम बैंक से होम लोन ले लेते हैं, जिसके जरिये हमारा यह सपना पूरा हो जाता है। दूसरी ओर जब हम बैंक लोन ले लेते हैं तो इसे 20 साल या 10 साल के टेन्योर पर अपनी सुविधानुसार लेते हैं, वहीं समय-समय पर बैंकों की ब्याज दरें बदल जाती है, जिसके फलस्वरूप बाद में हमें ज्यादा ईएमआई देनी पड़ती है। ऐसे में हम अपने होम लोन का एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर चाहते हैं, लेकिन इसकी प्रक्रिया हमें पता नहीं होती है। आज हम आपको इसके बारे में बेहद महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
यह है होम लोन ट्रांसफर की प्रक्रिया
होम लोन ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले एक नए बैंक को चुनना होगा, वहीं वहां की EMI देख करके ही आप इसका चयन करें। इसके साथ ही पुराने बैंक में फोरक्लोजर का आवेदन भी आपको देना होगा, साथ ही अकाउंट स्टेटमेंट और प्रॉपर्टी के कागजात भी आपको पुराने बैंक से प्राप्त करने होंगे। इसके बाद आपको पुराना बैंक NOC या अनापत्ति प्रमाण देगा, जोकि आपको नए बैंक में जमा करना होगा।
होम लोन ट्रांसफर डॉक्यूमेंट
होम लोन ट्रांसफर के लिए आपको KYC के कागज, प्रॉपर्टी पेपर, लोन बैलेंस के कागज, ब्याज के कागज आदि तैयार रखने होंगे। दूसरी ओर नया बैंक सारी प्रोसेस होने के बाद आपसे पुराने बैंक से प्राप्त सहमति पत्र को मांगेगा और उसी के आधार पर लोन को बंद कर देगा, इसके बाद नए बैंक से आपकी EMI शुरू कर दी जायेगी।
होम लोन ट्रांसफर में यह बात भी है महत्वपूर्ण
अगर आप होम लोन ट्रांसफर कराने जा रहे हैं तो इसके पहले नए बैंक के होम लोन ट्रांसफर और प्रोसेसिंग फीस के बारे में पता कर लें, क्योंकि अगर यह खर्चे आपने पता नहीं किये तो बाद में आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। इसके साथ ही बैंक के अन्य चार्जेज को भी एक बार जरूर देख लें।