Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. UPI नहीं चलेगा, इस महीने दो दिन बंद रहेंगी सेवाएं- बैंक ने बताई तारीख

UPI नहीं चलेगा, इस महीने दो दिन बंद रहेंगी सेवाएं- बैंक ने बताई तारीख

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे नवंबर में दो दिन तक बैंक की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ जरूरी सिस्टम मेनटेनेंस की वजह से नवंबर में दो दिन एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस बंद रहेंगी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 02, 2024 17:45 IST, Updated : Nov 02, 2024 17:45 IST
नवंबर में दो दिन बंद रहेगी एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस
Photo:REUTERS नवंबर में दो दिन बंद रहेगी एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस

भारत में रोजाना हजारों करोड़ रुपये के यूपीआई ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। इससे साफतौर पर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में यूपीआई का इस्तेमाल किस लेवल पर हो रहा है। यूपीआई ने न सिर्फ कैश लेकर घूमने की जरूरत को खत्म कर दिया है बल्कि इसने ट्रांजैक्शन को अब काफी आसान और सुरक्षित भी बना दिया है। लेकिन इस महीने दो दिन यूपीआई बंद रहेगा और लोग यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को इस बारे में सूचना दी है। 

इन दो दिन बंद रहेगी एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे नवंबर में दो दिन तक बैंक की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ जरूरी सिस्टम मेनटेनेंस की वजह से नवंबर में दो दिन एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस बंद रहेंगी। एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 5 नवंबर और 23 नवंबर को यूपीआई के जरिए न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही पैसे प्राप्त कर पाएंगे।

कब-कब बंद रहेगी यूपीआई सर्विस

एचडीएफसी बैंक ने कहा कि 5 नवंबर को 12.00 am से लेकर 02.00 am तक 2 घंटे के लिए और फिर 23 नवंबर को 12.00 am से लेकर 03.00 am तक 3 घंटे के लिए बैंक की यूपीआई सेवाएं बंद रहेंगी। बैंक ने कहा है कि इस दौरान एचडीएफसी बैंक के करेंट और सेविंग्स अकाउंट के साथ-साथ रुपे कार्ड पर भी किसी तरह के फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई ट्रांजैक्शन्स नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा, जो दुकानदार एचडीएफसी बैंक के यूपीआई सर्विस से पेमेंट लेते हैं, वो भी इस दौरान पेमेंट नहीं ले पाएंगे।

नहीं चलेंगे एचडीएफसी बैंक खाते से जुड़े यूपीआई अकाउंट

अगर आप अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट से यूपीआई चलाते हैं तो आप एचडीएफसी बैंक मोबाइल ऐप, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, मोबिक्विक जैसे यूपीआई के जरिए न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। कुल मिला-जुलाकर इस दौरान ऐसा कोई भी यूपीआई ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा, जो एचडीएफसी बैंक से जुड़ा हुआ है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement