आप भी घर में शादी के लिए या फिर निवेश के लिए सोना खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए बड़ी राहत भरी खबर है। बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 475 रुपये की गिरावट के साथ 56,345 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट रहने के चलते कीमतों में ताजा गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 195 रुपये टूटकर 65,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 475 रुपये की गिरावट के साथ 56,345 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,834 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 21.58 डॉलर प्रति औंस रह गई। गांधी ने कहा कि एशियाई कारोबार के घंटों में कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट रही।
कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 582 रुपये घटकर 56,168 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 582 रुपये यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,168 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,775 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 741 रुपये की गिरावट के साथ 65,510 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 741 रुपये यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,510 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 14,568 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.58 डॉलर प्रति औंस रह गयी।