Highlights
- 54,351 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई चांदी की कीमत
- सोना मामूली गिरावट के साथ 51,145 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया
- पिछले 4 महीनों में सोना 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया
Gold rate today: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 51,145 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,331 रुपये की गिरावट लेकर 54,351 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 55682 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1726.80 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। वहीं चांदी बिना किसी घटबढ़ के 18.62 डॉलर प्रति औंस पर रही।
वैश्विक बाजार में भी गिरावट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ घरेलू बाजार में पीली धातु की कीमतों में नरमी आई।
चार माह में 5000 रुपये सस्ता हुआ सोना
सोने की कीमत में लगातार गिरावट आने से पिछले 4 महीनों में सोना 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। सर्राफा बाजार के जानकार अभी और गिरावट की बात कह रहे हैं। उनका मानना है कि सोना एक बार फिर 48 हजार प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आएगा। आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं । इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं।
वायदा बाजार में भी गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तो पर सोना 95 रुपये की गिरावट के साथ 50,553 रुपये पर था, जबकि चांदी 328 रुपये टूटकर 54,803 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। आगे भी सोने ओर चांदी की कीमत में सुस्ती का अनुमान कारोबारी जता रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूरोप और भारत समेत दुनियाभर में ब्याज की दरें बढ़ी हैं। डॉलर के बढ़ते दबाव के करान सोने में बिकवाली हावी रह सकती है।