Highlights
- 50,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया सोने का भाव गिरकर
- 926 रुपये की गिरावट से 59,959 रुपये प्रति किलोग्राम पर चांदी की कीमत
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रही
Gold Rate today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 205 रुपये टूटकर 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 926 रुपये की गिरावट के साथ 59,959 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 60,885 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था। बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी में लगतार गिरावट है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहें तो थोड़ा ठहरे! विशेषज्ञों ने कीमत में और कमी आने का अनुमान लगाया है।
50 हजार के नीचे आ सकता है सोना
आईआईएफएल सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि जिस तरह से सोने और चांदी में गिरावट आ रही है, उसको देखते हुए यह लग रहा है कि दोनों कीमती धातुओं में अभी और गिरावट आएगी। वैश्विक बाजार में कीमते नीचे आ रही हैं। इसका असर भारतीय बाजार पर भी होगा। आने वाले दिनों में सोना 50 हजार प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ सकता है। भाव 48 हजार तक भी आ सकता है। ऐसे में सोना खरीदारी थोड़ा रुककर करना फायदेमंद होगा।
वैश्विक बाजार में भी कीमत गिरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रही जबकि चांदी 21.28 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोने की कीमतों में नरमी का रुख रहा। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.41 प्रतिशत टूटकर 1,825 डॉलर प्रति औंस रह गयी। डॉलर के मजबूत होने तथा बांड प्रतिफल में कमी से सोने की कीमत पर असर पड़ा है।