Gold Price Today: देशभर में धनतेरस और दिवाली को लेकर जश्न का माहौल है। इस अवसर पर लोग सोने-चांदी के गहने और सिक्के की खरीदारी जमकर करते हैं। यह साल उन लोगों के लिए एक अवसर लेकर आया है क्योंकि सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज भी सोना-चांदी सस्ता हुआ है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना कल के 5,078 रुपये प्रति 10 ग्राम से टूटकर 5,056 रुपये पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट की कीमत कल 4,655 रुपये थी जो आज घटकर 4,635 रुपये हो गई है। वहीं, चांदी की कीमत 56,400 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 56,115 रुपये हो गई है।
सोना तीन हफ्ते के निचले स्तर पर
फेडरल रिजर्व के तेज दरों में बढ़ोतरी के बाद वैश्विक बाजार में सोना तीन हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 0.049 0.1% गिरकर 1,627.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। सोने की कीमत इससे पहले 28 सितंबर को अपने सबसे निचले स्तर 1,624.98 डॉलर पर पहुंच गई थीं। वहीं, अमेरिकी सोना वायदा 0.1% गिरकर 1,632.60 डॉलर पर था। सोने में कीमत गिरावट डॉलर मजबूत होने से हुआ है।
शुद्धता खरीदने से पहले चेक करें
सोना की कीमत बढ़ने के साथ आजकल फेक ज्वैलरी की मार्केट में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। इसे लेकर ISO ने लोगों को सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर चेक करने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, कई छोटे जगह अभी भी ज्वैलर्स बिना हॉलमार्क वाल गहने बेच रहे हैं। हॉलमार्क के जरिए आप असली और नकली सोने के बीच का फर्क कर पाते हैं। इसलिए हमारी सलाह ही आप सिर्फ हॉलमार्क वाले ही गहने खरीदें। हॉलमार्क वाले गहना अगर 18 कैरेट से बना है तो उसपर 750 लिखा रहेगा, 21 कैरेट पर 875, 23 कैरेट पर 958 और 24 कैरेट सोने के पर 999 लिखा रहता है। अगर आप सोने-चांदी के जेवर खरीदने निकल रहे हों और आपको पीली धातु का ताजा भाव नहीं पता तो आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके आसानी से 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के रेट पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 8955664433 पर एक मिस्ड कॉल देना होगा। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट मिल जाएंगे। यह रेट प्रति ग्राम की दर से मिलेंगे। इसमें जीएसटी और जूलरी मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होगा।