अगर आप सोना चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आज आपके लिए अच्छा मौका है। दिल्ली सहित देश भर के सराफा बाजार में आज कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज से मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 371 रुपये की गिरावट के साथ 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,471 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
चांदी में भी गिरावट
दूसरी ओर चांदी की बात करें तो इसकी कीमत भी 230 रुपये घटकर 65,742 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 371 रुपये की हानि के साथ 56,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।’’
इंटरनेशनल मार्केट में भी सस्ता हुआ सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 21.68 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि ब्याज दर में एक और वृद्धि के अनुमान के कारण एशियाई कारोबार के घंटों में डॉलर सूचकांक में तेजी रही जिससे कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई। उन्होंने कहा, ‘‘निवेशकों की निगाह एफओएमसी के बैठक के ब्योरे पर होगी जिसे बुधवार को जारी किया जायेगा।’’
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 133 रुपये घटकर 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 133 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 12,324 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।
चांदी वायदा में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 275 रुपये की गिरावट के साथ 65,474 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 275 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,474 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। इसमें 13,461 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.87 डॉलर प्रति औंस हो गयी।