सोना खरीदने जा रहे हैं तो ठहर जाइए। सोने की कीमतों (Gold Price) ने आज एक बार फिर जोरदार तेजी दर्ज की है। बुधवार को धुआंधार तेजी के साथ सोने के भाव (Gold Rate Today) एक बार फिर से 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गए हैं। सराफा बाजार के जानकारों के अनुसार सोने की कीमतों में यह तेजी ग्लोबल मार्केट में डिमांड बढ़ने के चलते दर्ज की गई है।
HDFC सिक्योरिटीज द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 590 रुपये उछलकर 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबार में सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी 420 रुपए की तेजी के साथ 75,070 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक - कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, ’दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 590 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।’ विदेशी बाजार में तेजी के साथ सोना 1,997.8 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार हुआ।