Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सोने की ज्वैलरी पर 6 अंक अंकित नहीं तो 31 मार्च के बाद नहीं खरीदें, Gold खरीदने से पहले जानें नया नियम

सोने की ज्वैलरी पर 6 अंक अंकित नहीं तो 31 मार्च के बाद नहीं खरीदें, Gold खरीदने से पहले जानें नया नियम

अगर, कोई ज्वैलर आपको बिना हॉलमार्क वाला गहना बेचने की कोशिश करें तो बिल्कुल वहां से खरीदारी नहीं करें।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: March 05, 2023 14:00 IST
सोने की ज्वैलरी- India TV Paisa
Photo:INDIA TV सोने की ज्वैलरी

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने 31 मार्च, 2023 के बाद छह अंकों के अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या (एचयूआईडी) के बिना हॉलमार्क वाले सोने के ज्वेलरी या सोने की कलाकृतियों की बिक्री पर रोक लगा दी है। सरकार द्वारा घोषित कदम का उद्देश्य उपभोक्ताओं की सुरक्षा करना और हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की खरीद में उनका विश्वास बढ़ाना है। ऐसे में अगर आप 31 मार्च के बाद सोना खरीदने की तैयारी में हैं तो खरीदने वक्त यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि उस पर 6 अंकों वाला हॉकमार्क अंकित हो। अगर, कोई ज्वैलर आपको बिना हॉलमार्क वाला गहना बेचने की कोशिश करें तो बिल्कुल वहां से खरीदारी नहीं करें। हो सकता है कि आपको वह कम कीमत का भी लालच दें लेकिन आप ऐसा नहीं करें। बाद में आप परेशानी में आ सकते हैं। 

सोने में हेराफेरी करने पर नपेंगे ज्वैलर 

बीआईएस नियम, 2018 की धारा 49 के अनुसार, यदि उपभोक्ता द्वारा खरीदे गए हॉलमार्क वाले आभूषण, आभूषणों पर अंकित आभूषणों की तुलना में कम शुद्धता के पाए जाते हैं, तो खरीदार या ग्राहक मुआवजे का हकदार होना चाहिए जो राशि का दोगुना होगा। सरकार ने हालांकि यह अधिसूचित किया है कि पुरानी योजनाओं के अनुसार उपभोक्ताओं के पास पड़े हॉलमार्क वाले आभूषण वैध रहेंगे। आपको बता दें कि सोने की हॉलमार्किंग कीमती धातु की शुद्धता का प्रमाण पत्र है। यह 16 जून, 2021 तक स्वैच्छिक रूप से लागू था। उसके बाद, सरकार ने चरणबद्ध तरीके से गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य करने का निर्णय लिया। पहले चरण में इसे देश के 256 जिलों में अनिवार्य कर दिया गया था और दूसरे चरण में 32 और जिलों को जोड़ा गया था। 

सोने की शुद्धता से समझौता नहीं 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह पता लगाने की क्षमता सुनिश्चित करेगा और सोने के आभूषणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा। उपभोक्ता 'बिड केयर' ऐप में 'वेरीफाई एचयूआईडी' का उपयोग करके एचयूआईडी नंबर वाले हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की जांच और प्रमाणीकरण कर सकते हैं। यह ऐप उस जौहरी की जानकारी प्रदान करता है, जिसने वस्तु पर हॉलमार्क किया है, उनकी पंजीकरण संख्या, वस्तु की शुद्धता, वस्तु के प्रकार के साथ-साथ हॉलमार्किंग केंद्र का विवरण भी प्रदान करता है, जिसने वस्तु का परीक्षण और हॉलमार्क किया है। इस जानकारी का उपयोग कर एक आम उपभोक्ता खरीदी जा रही वस्तु को वस्तु के प्रकार के साथ-साथ उसकी शुद्धता के साथ मिलान करके सत्यापित कर सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement