अगर आप सोना (Gold) खरीदने की सोच रहे हैं तो गिरावट के साथ खरीदारी का आज अच्छा मौका है। सोने की कीमत (Gold Price today) में आज शुक्रवार को कमी दर्ज की गई है। दूसरी ओर चांदी की कीमत में आज एक बार फिर महंगी हो गई और सफेद धातु के दाम आज एक बार फिर 1400 रुपये प्रति किलो बढ़ गए। बता दें कि गुरुवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी। चांदी (Silver Price) कल 2300 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई थी। दूसरी ओर सोने की कीमतों में 400 रुपये की तगड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी।
सोना हुआ सस्ता चांदी महंगी
वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव टूट गए। आज सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत आज 1,400 रुपये के उछाल के साथ 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
क्यों आई सोने की कीमत में गिरावट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक देवर्ष वकील ने कहा, ‘‘रुपये के मजबूत होने और मांग कमजोर रहने के कारण दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले दिन के बंद स्तर से 100 रुपये कम है।’’ विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,956 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी बढ़त के साथ 24.73 डॉलर प्रति औंस पर थी।