Highlights
- 56,000 प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर से करीब 6000 रुपये सस्ता हो चुका है सोना
- एमसीएक्स पर 56,275 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई चांदी
- मजबूत डॉलर और बढ़ी हुई यूएस बांड यील्ड के चलते निवेशकों का आकर्षण कम
Gold Buying: सोना ने निवेशको को इस पूरे साल निराश किया है। सोना अपने उच्चतम स्तर 56,000 प्रति 10 ग्राम से करीब 6000 रुपये सस्ता हो चुका है। शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतोंमें भारी गिरावट दर्ज हुई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर 2022 की डिलीवरी वाला सोना 1.20 फीसदी या 601 रुपये की गिरावट के साथ 49,399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 3.02 फीसदी या 1752 रुपये की भारी गिरावट के साथ 56,275 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एमसीएक्स पर सोना छह महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सोने में निवेश करने का सुनहरा मौका आ गया है या अभी और इंतजार करना ठीक होगा? आइए, जानते हैं कि क्या है विशेषज्ञों की राय।
अभी और इंतजार करना ठीक होगा
IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के बाद निवेशकों का रुझान सोने पर कम हुआ है। इसके चलते वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। वैश्विक स्तर पर सोना दो साल के निचले स्तर पर आ गया है। मजबूत डॉलर और बढ़ी हुई यूएस बांड यील्ड के चलते निवेशकों का आकर्षण कम हुआ है। डॉलर इंडेक्स 20 साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, बेंचमार्क 10 साल की यूएस ट्रेजरी यील्ड्स 11 वर्षों के उच्च स्तर पर है। ऐसे में निवेशकों को अभी और इंतजार करना ठीक होगा। सोने में और गिरावट आ सकती है। घरेलू बाजार में सोना 48,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है।
सोना 139 रुपये टूटा, चांदी 363 रुपये फिसली
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 139 रुपये की गिरावट के साथ 50,326 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 50,465 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी। सोने की तरह चांदी भी 363 रुपये की गिरावट के साथ 58,366 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,665 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 19.50 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से नीतिगत दर में वृद्धि करने से मंदी को लेकर चिंता गहराने के बावजूद सोना नीचे आ गया।’’ मंदी की स्थिति में आम तौर पर सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है।