Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. आ गया Gita GPT, यहां मिलेंगे भगवद गीता से जुड़े सभी सवालों के जवाब, जानिए कैसे करें यूज

आ गया Gita GPT, यहां मिलेंगे भगवद गीता से जुड़े सभी सवालों के जवाब, जानिए कैसे करें यूज

टेक के दुनिया में कई तरह के बदलाव होते रहते हैं, वहीं आगे आने वाला समय AI यानि का माना जा रहा है, जिसके लिये आये दिन नयी चीजें आती रहती हैं। वहीं अब एआई चैटबॉट की दुनिया में Gita GPT ने एंट्री मारी है।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: February 11, 2023 8:30 IST
Geeta GPT Launch by google, know about it- India TV Paisa
Photo:CANVA गीता GPT से जुड़ी ये महत्वपूर्ण आपने जानी क्या, जानें यहां

Gita GPT: एआई चैटबॉट Chat GPT और Bard ने आकर इंटरनेट की दुनिया में सनसनी फैला दी है, जहां लोगों ने इसमें धीरे-धीरे रुचि दिखानी शुरू कर दी है। दूसरी ओर अब गूगल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने भगवद गीता से प्रेरित AI चैटबॉट Gita GPT को बनाया है। इसकी मदद से यूजर अपनी दैनिक समस्याओं के बारे में Gita GPT से परामर्श ले सकेंगे। वहीं इन दिनों AI चैटबॉट पेश करने की होड़ सी मची हुई है, जहां Open AI के Chat GPT आने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपना AI चैटबॉट पेश किया है, साथ ही गूगल ने Bard नाम से AI चैटबॉट को उतारा है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग सर्च इंजन में चैटजीपीटी जैसी तकनीक को शामिल किया है, वहीं कई स्टार्टअप्स और डेवलपर इसे विकसित करने के लिये जोर शोर से लगे हुये हैं। आज हम आपको Gita GPT के बारे में, महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। 

यह है Gita GPT

बता दें कि Gita GPT भगवद गीता से प्रेरणा लेकर बनाया गया है, जो चैटबॉट के एआई चैटबॉट के जरिये भगवद गीता में लिखे सभी प्रश्नों के उत्तर सटीकता के साथ देता है। वहीं यह Gita GPT एआई चैटबॉट जीपीटी- 3 के अनुसार कार्य करता है, जोकि भगवद गीता में आपके जीवन से जुड़े पहलुओं के उत्तर देता है। दूसरी अगर आपके दैनिक जीवन में समस्याएं आ रही हैं और आप भगवद गीता से उस समस्या के लिये परामर्श चाहते हैं, तो आप यह Gita GPT के माध्यम से कर सकते हैं। वहीं यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को पहले प्रश्न पूछने देता है, इसके बाद एआई चैटबॉट भगवद गीता से आपकी बातों को खंगाल करके आपकी समस्या का परामर्श देता है। 

यह हैं इसकी सीमाएं

Gita GPT को एक क्रांतिकारी चैटबॉट के रूप में प्रस्तुत किया गया है, वहीं इसके बाबत जानकारी देते हुये कहा गया है कि आप Gita GPT के माध्यम से आसानी से अपने जीवन के निर्णयों में भगवद गीता का सहारा ले सकते हैं। दूसरी ओर यह चैटबॉट सिर्फ भगवद गीता से जुड़ी जीवन की समस्याओं का हल ही देता है, अगर आप इससे पूछते हैं कि मुकेश अम्बानी कौन है तो यह जवाब देने में सक्षम नहीं होगा। 

मच गयी है एआई चैटबॉट की होड़

बता दें कि एआई चैटबॉट की दुनिया में बड़ी कंपनियों ने अपना ध्यान बेहतरी के साथ आकृष्ट किया है, जहां गूगल और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के बीच जबरजस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। वहीं चीन की ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने कहा है कि वह भी Chat GPT का प्रतिद्वंद्वी तैयार कर रहा है, जोकि अभी टेस्टिंग फेज में है। जल्द ही यह आप सबके सामने होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement