Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. मात्र 184 रुपये में एक साल से ज्यादा दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, जबर्दस्त है ये प्लान

मात्र 184 रुपये में एक साल से ज्यादा दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, जबर्दस्त है ये प्लान

प्रीपेड सिम यूजर्स के लिए BSNL की ओर से एक वार्षिक रिचार्ज प्लान जारी किया गया है। एक बार रिचार्ज कर 12 नहीं बल्कि 13 महीने तक अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट डाटा का मजा ले सकते हैं। इसके लिए बीएसएनएल सिम यूजर्स को हर महीने सिर्फ 184 रुपये खर्च करने होंगे।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: February 15, 2023 19:34 IST
BSNL 13 month validity recharge plan  - India TV Paisa
Photo:CANVA BSNL का अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा ऑफर

सरकारी कंपनी BSNL की पहचान सस्ते रिचार्ज प्लान के कारण लोगों के बीच बनी हुई है। कंपनी भी लगातार यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स और रिचार्ज प्लान लेकर आती है। ज्यादातर स्मार्टफोन चलाने वाले लोग हर महीने या फिर 3 महीने के बाद रिचार्ज करवाते हैं। वैलिडिटी को लेकर कई बार लोग सवाल भी कर चुके हैं। दरअसल कंपनियां एक महीना वैलिडिटी के नाम पर केवल 28 दिन की ही वैधता देती है। वहीं अगर आप एक BSNL कस्टमर हैं तो मात्र 184 रुपये खर्च कर 13 महीने तक अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। 

साल में सिर्फ एक बार करें रिचार्ज, 13 महीने तक उठाएं लाभ

BSNL की ओर से एक नया वार्षिक प्लान जारी किया गया है। इसके तहत प्रीपेड यूजर्स साल में केवल एक बार रिचार्ज कर 13 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। इस वार्षिक प्लान की कीमत 2399 रुपये है। इसके बाद यूजर्स को 395 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ अगर अन्य कंपनियों की वार्षिक प्लान के बारे में बात करें तो वह 13 नहीं बल्कि 12 महीने से कम की ही होती है। सिर्फ इतना ही नहीं बीएसएनएल के इस वार्षिक रिचार्ज प्लान में और भी बहुत कुछ खास है।

कॉलिंग इंटरनेट के अलावा उठाएं अन्य लाभ 

बीएसएनएल के द्वारा जारी वार्षिक प्लान लेने पर यूजर्स प्रत्येक दिन 2GB डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर इसे 13 महीने के हिसाब से देखा जाए तो 730GB डेटा मिलेगा। 13 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रत्येक दिन 100 फ्री मैसेज भी कर पाएंगे। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान को लेने पर 1 महीने के लिए Eros Now Entertainment, Lokdhun को मुफ्त में सब्सक्राइब कर पाएंगे। केवल एक रिचार्ज करवाने के बाद यूजर्स फुल इंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। 

हर महीने करने होंगे मात्र 184 रुपये खर्च 

बीएसएनल के वार्षिक प्लान को अगर 13 महीने के हिसाब से डिवाइड करें तो यह 184 रुपये होता है। यानी हर महीने मात्र 184 रुपये खर्च कर यूजर्स 13 महीने तक रिचार्ज से छुट्टी पा सकते हैं। अगर आप भी एक बीएसएनएल यूजर्स है तो जल्दी ही इस प्रीपेड प्लान में रिचार्ज करें। बीएसएनएल की ओर से और भी कई सस्ते रिचार्ज प्लान जारी करने की योजना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement