Thursday, September 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. UAN भूल गए और जरूरी काम अटक गया है? इन स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में करें रिकवर

UAN भूल गए और जरूरी काम अटक गया है? इन स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में करें रिकवर

यूएएन एक 12 अंकों का नंबर होता है, जो प्रत्येक ईपीएफओ के मेंबर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपको अचानक अपने ईपीएफओ खाते से जुड़ा कोई जरूरी काम आ गया है और आपको अपना यूएएन नंबर नहीं मालूम है तो आप कोई काम नहीं कर सकते हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Updated on: September 11, 2024 19:26 IST
यूएएन नंबर भूल गए तो कैसे रिकवर करें- India TV Paisa
Photo:INDIA TV यूएएन नंबर भूल गए तो कैसे रिकवर करें

How to recover UAN: ईपीएफओ मेंबर्स के लिए यूएएन (Universal Account Number) बहुत जरूरी और महत्वपूर्ण होता है। अगर आप ईपीएफओ के मेंबर हैं तो आपको यूएएन और इसके महत्व के बारे में बहुत अच्छी तरह से मालूम होगा। अगर आपको अपने ईपीएफओ अकाउंट का यूएएन नहीं मालूम तो आप अपने ईपीएफओ खाते को एक्सेस नहीं कर सकते हैं चाहे आपको कितना भी जरूरी काम क्यों न हो। 

यूएएन नंबर के बिना अटक सकते हैं जरूरी काम

यूएएन एक 12 अंकों का नंबर होता है, जो प्रत्येक ईपीएफओ के मेंबर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपको अचानक अपने ईपीएफओ खाते से जुड़ा कोई जरूरी काम आ गया है और आपको अपना यूएएन नहीं मालूम है तो आप कोई काम नहीं कर सकते हैं। लेकिन हम आपको यूएएन का पता लगाने के लिए एक बहुत ही आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

अगर आप अपना यूएएन नंबर भूल गए हैं तो आप आसानी से अपना यूएएन नंबर रिकवर कर सकते हैं। आइए यूएएन नंबर को रिकवर करने का पूरा प्रोसेस जानते हैं।

  • सबसे पहले आपको यूएएन की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है।
  • अब आपको राइट हैंड साइड पर दिख रहे Important Links में जाकर Know your UAN पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Request OTP पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी और कैप्चा कोड डालने के बाद Validate OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर या पैन नंबर और कैप्चा कोड डालकर Show My UAN पर क्लिक करना होगा।
  • Show My UAN पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका UAN नंबर आ जाएगा।

अब आप अपने यूएएन पर को यहां से कॉपी कर कहीं सेव कर सकते हैं ताकि बाद में जरूरत पड़ने पर आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement