Sunday, June 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अमीर बनना नहीं है कोई रॉकेट साइंस, इन गोल्डन रूल्स को फॉलो करेंगे तो नहीं रहेगी पैसों की कमी

How to become rich : अमीर बनना नहीं है कोई रॉकेट साइंस, इन गोल्डन रूल्स को फॉलो करेंगे तो नहीं रहेगी पैसों की कमी

How to become rich : आपको तीन चीजों पर ध्यान देना है। क, ख और ब। यानी कमाई, खर्चा और बचत। अमीर बनने के लिए आपकी कमाई, खर्चे और बचत के बीच एक सही रिलेशन होना जरूरी है।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: June 29, 2024 17:43 IST
वेल्थ क्रिएशन टिप्स- India TV Paisa
Photo:PEXELS वेल्थ क्रिएशन टिप्स

How to become rich : अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है। साथ ही अमीर बनना कोई रॉकेट साइंस भी नहीं है। आप अपने जीवन में कुछ वित्तीय अनुशासन अपनाकर अमीर बन सकते हैं। आपके पास अच्छे और मल्टीपल इनकम सोर्सेज होने चाहिए। साथ ही एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग भी जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपको अमीर बनने की जर्नी में मदद करेंगे। आइए जानते हैं कि ये क्या हैं।

मोटिवेशन है कि नहीं?

किसी भी लक्ष्य को पाने के लिये मोटिवेशन बहुत जरूरी है। आप अमीर बनना चाहते हैं, तो इसके पीछे एक स्ट्रांग मोटिवेशन होना चाहिए। यानी आपके कुछ गोल्स होने चाहिए। ये गोल्स एक लग्जरी मकान, बड़ा बिजनस, हाई सैलरी वाली जॉब या कुछ और हो सकते हैं। अगर आपको वेल्थ क्रिएशन में सफल होना है, तो आपके डीपर इंटरनल गोल्स होने चाहिए। पैसा अपने आप में एक बहुत बड़ा मोटिवेटर होता है। आपके पास जितना ज्यादा पैसा होता है, उतना ही यह आपको कम लगता है। अमीर बनने की आपकी इच्छा के पीछे एक ऐसी वजह होनी चाहिए, जो डीपर हो और बहुत जरूरी है कि वह आपके लिए सही हो। यह वजह आपको मोटिवेट रखेगी।

क-ख-ब

आपको तीन चीजों पर ध्यान देना है। क, ख और ब। यानी कमाई, खर्चा और बचत। अमीर बनने के लिए आपकी कमाई, खर्चे और बचत के बीच एक सही रिलेशन होना जरूरी है। आप जितना कमाते हैं, अगर उससे ज्यादा खर्च कर रहे हैं, तो अमीर नहीं बन पाएंगे। दिखावे और लग्जरी लाइफ स्टाइल के चक्कर में अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा नहीं गंवाए। अगर आप वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं, तो अपनी कमाई से कम खर्च करें और बचे हुए पैसे को निवेश करें। आप अपनी लाइफ में जितनी कम उम्र से बचत और निवेश करना शुरू करेंगे, उतना ही बड़ा फंड तैयार कर पाएंगे।

कंपाउंडिंग का उठाएं फायदा

वेल्थ क्रिएशन में कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज बहुत महत्वपूर्ण है। चक्रवृद्धि ब्याज आपके निवेश को 1 से 100 तक ले जाने की पावर रखता है। उदाहरण के लिए आप 1 लाख रुपये ऐसी जगह निवेश करते हैं, जहां 26 फीसदी सालाना की रेट पर रिटर्न मिलता है। ऐसे में 10 साल बाद आपकी 1 लाख की रकम 10 लाख रुपये बन जाएगी। आप इन 10 लाख को अगले 10 साल और रखेंगे, तो 1 करोड़ रुपये का फंड बन जाएगा। इस एक करोड़ को 10 साल और रखेंगे, तो 10 करोड़ रुपये हो जाएंगे। 10 करोड़ को भी अगले 10 साल तक रखा तो 1 अरब रुपये हो जाएंगे। अब आप समझ गए होंगे कि कंपाउंडिंग कितनी शानदार चीज है।

 

सही जगह लगाएं पैसा

अपनी सेविंग्स को सही जगह इन्वेस्ट करना बहुत जरूरी है। इस बात की समझ होना जरूरी है कि कहां पैसा लगाना चाहिए और कहां नहीं। इस समय आप सिर्फ एक क्लिक पर एफडी, म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट और दूसरे निवेश इंस्ट्रूमेंट्स में पैसा लगा सकते हैं। लेकिन दिक्कत तब होती है जब आप यह समझने लगते हैं कि पैसा बनाना बहुत आसान है। जब तक आपको किसी निवेश इंस्ट्रूमेंट की पूरी समझ ना हो, तब तक उसमें पैसा ना लगाएं। इस समय क्रिप्टोकरेंसी, बीएनपीएल, एनएफटी, मीम कॉइन, एसपीएसी और ग्रीन टेक्नोलॉजी जैसे कई नए निवेश इंस्ट्रूमेंट्स भी उपलब्ध हैं। ये अधिक जोखिमभरे होते हैं। यहां आप बर्बाद भी हो सकते हैं। आप वेल्थ क्रिएशन के स्लो और सिस्टेमैटिक तरीके को फॉलो करके भी अच्छा पैसा बना सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement