Fixed Deposit कराने की तैयारी, ये बैंक दे रहे हैं एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज
Fixed Deposit कराने की तैयारी, ये बैंक दे रहे हैं एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज
Fixed Deposit कराने की तैयारी, ये बैंक दे रहे हैं एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज
Fixed Deposit, SBI, ICICI, AXIS bank, hdfc offering good rate of interest, know before park your money
Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपॉजिट) कराने की अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो पैसा निवेश करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। हम आपको उन बैंकों का ब्योरा दे रहे हैं जो एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। ऐसा कर आप न सिर्फ अपनी एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न ले पाएंगे बल्कि वित्तीय लक्ष्यों को भी आसानी से पूरा कर लेंगे। तो, आइए जानते हैं कि कौन बैंक सबसे ज्यादा ब्याज अलग-अलग टेनर के लिए दे रहे हैं।
बैंक
अवधि
सामान्य एफडी पर ब्याज (%)
सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज (%)
SBI
1 से लेकर 2 वर्ष तक
5.45
5.95
2 से लेकर 3 वर्ष तक
5.50
6.00
3 से लेकर 5 वर्ष तक
5.60
6.10
5 से लेकर 10 वर्ष तक
5.65
6.45
Punjab National Bank
बैंक
अवधि
सामान्य एफडी पर ब्याज (%)
सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज (%)
PNB
1 से लेकर 2 वर्ष तक
5.61
6.00
2 से लेकर 3 वर्ष तक
5.60
5.88
3 से लेकर 5 वर्ष तक
5.75
6.23
5 से लेकर 10 वर्ष तक
5.65
6.48
HDFC Bank
बैंक
अवधि
सामान्य एफडी पर ब्याज (%)
सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज (%)
HDFC Bank
1 से लेकर 2 वर्ष तक
5.35
5.85
2 से लेकर 3 वर्ष तक
5.50
6.00
3 से लेकर 5 वर्ष तक
5.70
6.20
5 से लेकर 10 वर्ष तक
5.75
6.50
Yes Bank
बैंक
अवधि
सामान्य एफडी पर ब्याज (%)
सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज (%)
Yes Bank
1 से लेकर 1.5 वर्ष तक
6.25
6.75
18 महीने से लेकर 3 वर्ष तक
6.75
7.25
3 से लेकर 10 वर्ष तक
6.75
7.50
ICICI Bank
बैंक
अवधि
सामान्य एफडी पर ब्याज (%)
सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज (%)
ICICI Bank
1 वर्ष से लेकर 389 दिन
5.90
5.90
2 से लेकर 3 वर्ष तक
5.90
5.90
3 से लेकर 5 वर्ष तक
5.90
5.90
5 से लेकर 10 वर्ष तक
5.90
5.90
Axis Bank
बैंक
अवधि
सामान्य एफडी पर ब्याज (%)
सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज (%)
Axis Bank
1 वर्ष से लेकर 376 दिन
5.45
6.20
18 महीने से 2 वर्ष तक
5.60
6.35
3 से लेकर 5 वर्ष तक
5.70
6.45
5 से लेकर 10 वर्ष तक
5.75
6.50
एफडी कराने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
कितने समय के लिए लेनी है FD: किसी भी बैंक में एफडी कराने से पहले यह तय कर लें कि आपको कितने समय से लिए एफडी लेनी है। इससे आपको पैसे की जरूरत होने पर कहीं भटकना नहीं होगा। साथ ही आप बैंक से अधिक ब्याज भी प्राप्त कर पाएंगे।
ब्याज दरः किसी भी बैंक में एफडी कराने से पहले ब्याज की तुलना करें। यह आपको ज्यादा रिटर्न दिलाने में मदद करेगा।
सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा फायदाः माता-पिता के नाम पर एफडी कराने पर आप ज्यादा ब्याज पा सकते हैं।
टैक्सः 5 साल के लिए आप एफडी कराते हैं तो आपको आयकर में छूट मिलती है।
ब्याज का विद्ड्रॉलः कई बैंक एफडी पर मिलने वाले ब्याज को विद्ड्रॉल की सुविधा देते हैं। एफडी कराने से पहले यह चेक कर लें।
लोन सुविधाः अगर आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप एफडी पर लोन ले सकते हैं। बैंक से लोन को लेकर टर्म एंड कंडीशन पता कर लें।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन