Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. FD से होगी मोटी कमाई, ये बैंक दे रहे 9 प्रतिशत तक की ब्याज दर

FD से होगी मोटी कमाई, ये बैंक दे रहे 9 प्रतिशत तक की ब्याज दर

FD Interest Rates:स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से एफडी पर सामान्य बैंकों की अपेक्षा अधिक ब्याज दिया जा रहा है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Feb 19, 2024 14:59 IST, Updated : Feb 19, 2024 14:59 IST
FD
Photo:FILE FD

स्मॉल फाइनेंस बैंकों की ओर से बड़े बैंकों की अपेक्षा एफडी पर ज्यादा ब्याज दी जा रही है। कई स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 9 प्रतिशत तक की ब्याज दर अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। एफडी का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें रकम डूबने का खतरा न के बराबर होता है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से अपने निवेशकों को 3.75 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। इसके तहत बैंक 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक द्वारा सबसे अधिक ब्याज 8 प्रतिशत की ब्याज 18 महीने की एफडी पर दी जा रही है। 

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से एफडी पर 4.50 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत की ब्याज ऑफर की जा रही है। बैंक में सबसे अधिक 9 प्रतिशत की ब्याज 1001 दिन की एफडी पर मिल रही है। 

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से एफडी पर 3 प्रतिशत से लेकर 8.61 प्रतिशत की ब्याज ऑफर की जा रही है। इसमें निवेशकों को 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी ऑफर की जा रही है। बैंक द्वारा सबसे अधिक ब्याज 750 दिनों की एफजी पर 8.61 प्रतिशत का दिया जा रहा है। 

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा एफडी पर 4 प्रतिशत से लेकर 8.65 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक द्वारा सबसे अधिक 8.65 प्रतिशत का ब्याज दो वर्ष दो दिन की एफडी पर दिया जा रहा है। 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक   

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा एफडी पर 4 प्रतिशत से लेकर 8.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक द्वारा 7 दिन से लेकर 10 वर्ष की एफडी ऑफर की जा रही है। बैंक की ओर से सबसे अधिक 8.50 प्रतिशत की ब्याज दो वर्ष से लेकर तीन वर्ष की एफडी पर दी जा रही है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement