Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. ESIC News: करोड़ों कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानें कैसे होगा फायदा

ESIC News: करोड़ों कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जानें कैसे होगा फायदा

ईएसआईसी के दायरे में आने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों को अपनी सामाजिक सुरक्षा योजना और देशभर में अस्पतालों के जबरदस्त नेटवर्क के जरिए हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिकल सुविधाएं प्रदान करता है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 24, 2024 18:52 IST, Updated : Dec 24, 2024 18:52 IST
ज्यादा सुरक्षित और आसानी से मिल सकेंगी सुविधाएं
Photo:ESIC ज्यादा सुरक्षित और आसानी से मिल सकेंगी सुविधाएं

ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के अधीन आने वाले करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां, कर्मचारियों को अब पहले के मुकाबले शानदार स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इतना ही नहीं, अब कर्मचारियों के लिए ESIC पोर्टल और ऐप का इस्तेमाल करना और सुविधाएं प्राप्त करना भी काफी आसान हो जाएगा। दरअसल, ईएसआईसी ने कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं देने के लिए अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर दिया है।

ज्यादा सुरक्षित और आसानी से मिल सकेंगी सुविधाएं

ईएसआईसी का आईटी सिस्टम अपग्रेड होने से अस्पतालों में अपॉइंटमेंट लेने जैसी तमाम ऑनलाइन सुविधाएं ज्यादा सुरक्षित और आसानी से मिल सकेंगी। ईएसआईसी के दायरे में आने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों को अपनी सामाजिक सुरक्षा योजना और देशभर में अस्पतालों के जबरदस्त नेटवर्क के जरिए हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिकल सुविधाएं प्रदान करता है।

 22 दिसंबर, 2024 को पूरा हुआ था अपग्रेड का काम

श्रम मंत्रालय ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि ईएसआईसी ने हार्डवेयर, मिडलवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क सिस्टम समेत अपने पूरे आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर लिया है। इससे ये ज्यादा तेज, ज्यादा सुरक्षित और इस्तेमाल करने में आसान हो गई है। इस नए सिस्टम के साथ बिना किसी दिक्कत के रजिस्ट्रेशन कराने और कॉन्ट्रिब्यूशन जमा करने की सुविधा मिलेगी। श्रम मंत्रालय ने बताया कि सिस्टम को अपडेट करने का काम 22 दिसंबर, 2024 को सफलतापूर्वक पूरा हो गया।

मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा आसान

ये बदलाव मौजूदा सिस्टम इंटिग्रेटर के साथ जारी ऑपरेशन और मेनटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट का एक अभिन्न हिस्सा है, जिसकी 3 साल के लिए कुल लागत 312 करोड़ रुपये है। अब ईएसआईसी के मोबाइल ऐप को यूजर्स के लिए बेहतर और अनुकूल एक्सपीरियंस देने वाला और ज्यादा सुविधाएं देने के लायक बनाया गया है। इस ऐप के जरिए अस्पतालों में ‘अपॉइंटमेंट बुकिंग’ में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। सिस्टम अपग्रेड होने के बाद एम्प्लॉयर, इंश्यॉर्ड कर्मचारी और लाभार्थी काफी कम समय में प्रतिक्रिया प्राप्त कर पाएंगे।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement