Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. एक साल में 30% महंगा हुआ सोना, निफ्टी 50 ने दिया 26% का रिटर्न, प्रॉपर्टी ने मालामाल किया, अब कहां करें निवेश?

Diwali 2024: एक साल में 30% महंगा हुआ सोना, निफ्टी 50 ने दिया 26% का रिटर्न, प्रॉपर्टी ने मालामाल किया, अब कहां करें निवेश?

धनतेरस और दिवाली नया निवेश शुरू करने के लिए शुभ माना जाता है। अगर आप भी किसी एसेट क्लास में पैसा लगाना चाहते हैं तो अपने फाइनेंशियल गोल के अनुसार ही निवेश करें।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 29, 2024 8:17 IST, Updated : Oct 29, 2024 8:17 IST
Which is better for investment- property, gold or shares
Photo:FILE निवेश के लिए प्रॉपर्टी, सोना या शेयर में कौन बेहतर

Diwali 2024: आज धनतेरस है। वहीं, गुरुवार को दिवाली है। ये दोनों दिन काफी शुभ माने जाते हैं। बहुत सारे लोग इस शुभ मुहूर्त में सोने, चांदी, शेयर और प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं। ऐसे में अगर आप आज यानी धनतेरस के अवसर पर निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो कहां निवेशक करना सही होगा। आपको बता दें कि पिछले एक साल में सोने की कीमतें ₹60,282 प्रति 10 ग्राम से बढ़कर ₹78,577 प्रति 10 ग्राम हो गई हैं, जो दिवाली 2023 से 30 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह, निफ्टी 50 में करीब 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इसलिए, दिवाली 2023 से, इक्विटी और गोल्ड दोनों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। प्रॉपर्टी ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। प्रॉपर्टी की कीमत में 40% से लेकर 60% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब सवाल उठता है कि ऐसे में आगे किस एसेट क्लास में शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं। 

सोना बनाम इक्विटी: कौन बेहतर है?

2024 की दिवाली में किस एसेट क्लास में निवेश करना सही होगा, एक्सपर्ट का कहना है कि दोनों एसेट से अगले साल भी शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है, लेकिन बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का ध्यान रखना भी जरूरी होगा। मौद्रिक नीति में ढील और भू-राजनीतिक संकट सोने की कीमतों में तेजी का समर्थन करेंगे, वहीं अमेरिकी आर्थिक नीति की स्पष्टता इक्विटी बाजारों को बढ़ावा देगी। इसलिए, सोने और इक्विटी में कोई भी पोजीशन लेते समय इन ट्रिगर्स के बारे में सतर्क रहना चाहिए। वैश्विक अनिश्चितता, मुद्रास्फीति के दबाव और केंद्रीय बैंक की कार्रवाइयों के कारण सोने का व्यापक रुझान ऊपर की ओर बना हुआ है, जिससे इसकी वृद्धि को समर्थन मिल रहा है।

कहां निवेश पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, दोनों एसेट क्लास से आने वाले समय में शानदार रिटर्न मिलने की उम्मीद है। भू-राजनीतिक तनाव से सोने की कीमतों में तेजी आने की उम्मीद है, जबकि अमेरिका समेत दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने से भारतीय इक्विटी बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। अगर प्रॉपर्टी में निवेश करना है तो 1 करोड़ रुपये से कम की प्रॉपर्टी में निवेश करना सही होगा। हालांकि, प्रॉपर्टी में निवेश पर तत्काल बड़े रिटर्न की उम्मीद करना सही नहीं होगा। हां, लंबे समय में प्रॉपर्टी से शानदार रिटर्न मिलना तय है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement