Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Debit या Credit कार्ड खो जाए तो चंद मिनट में कैसे करें ब्लॉक? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

Debit या Credit कार्ड खो जाए तो चंद मिनट में कैसे करें ब्लॉक? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को चोरी या खो जाने की स्थिति में कैसे ब्लॉक कर सकते हैं। ऐसा कर आप अपनी मेहनत की कमाई को दुरुपयोग होने से बचा सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: August 17, 2024 7:35 IST
Debit and Credit Card - India TV Paisa
Photo:FILE डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड

मौजूदा समय में Debit या Credit कार्ड हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा  बन गया है। इसके बिना खरीदारी से लेक​र टिकट बुकिंग का ख्याल भी नहीं आता है। प्लास्टिक कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ने की वजह इसमें मिलने वाला बेहतरीन फीचर्स हैं। हालांकि, जिस तेजी से प्लास्टिक कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा है, उसी अनुपात में इसके खो जाने की घटना भी बढ़ी है। ऐसे में अगर आपका कार्ड खो जाए तो क्या करें? हम आपको आज Debit या Credit कार्ड खो जाने पर उसको ब्लॉक करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस बता रहे हैं। इसको जानकर आप टेंशन फ्री रह सकते हैं। 

डेबिट/क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे ब्लॉक करें:

  1. आपको बता दें कि आप अपने बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। ज्यादातर बैंक कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करते हैं। 
  2. अपने नेट बैंकिंग पोर्टल या मोबाइल ऐप में लॉग इन करें।
  3. अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड के विवरण वाले सेक्शन पर जाएं।
  4. कार्ड को ब्लॉक करने का विकल्प चुनें।
  5. कार्ड को ब्लॉक करने का कारण बताएं।
  6. अनुरोध सबमिट करें। बैंक ब्लॉक करने के लिए पुनः पुष्टि करने के लिए कहेगा।
  7. एक OTP आएगा। इसको डालाने के बाद कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। 
  8. आपको एक SMS मिलेगा जिसमें पुष्टि की जाएगी कि आपका डेबिट/क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया गया है।

डेबिट/क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन कैसे ब्लॉक करें?

डेबिट/क्रेडिट कार्ड खो जाने पर अपने बैंक के निकटतम ब्रांच में जाएं। बैंक अधिकारी आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने में आपकी सहायता करेंगे और कार्ड को ब्लॉक कर देंग।  सकते हैं।

SMS के माध्यम से डेबिट/क्रेडिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें?

कुछ बैंक एसएमएस के माध्यम से कार्ड ब्लॉक करने का विकल्प देते हैं। अपने बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर तय फॉर्मेट में एक एसएमएस भेजें। भेजने के बाद, अनुरोध के संबंध में आपको बैंक से एक कन्फर्मेशन का मैसेज प्राप्त होगा। आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। 

टोल-फ्री नंबर से कार्ड को कैसे ब्लॉक करें?

आप अपने बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। यह विधि आपको नुकसान की रिपोर्ट करने और अपने कार्ड पर ब्लॉक का अनुरोध करने के लिए सीधे ग्राहक सेवा से बात करने की अनुमति देती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement