Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. क्या शादीशुदा बहन अपने भाई की प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है, जानें क्या कहता है कानून?

क्या शादीशुदा बहन अपने भाई की प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है, जानें क्या कहता है कानून?

कानून के मुताबिक कोई अगर माता-पिता अपनी खुद की कमाई से अर्जित की गई पूरी प्रॉपर्टी अपनी शादीशुदा बेटी को दे सकते हैं और ऐसी स्थिति में उनका बेटा यानी लड़की का भाई कुछ नहीं कर सकता है। हालांकि, पैतृक संपत्ति के मामले में भाई और बहन अपने पिता की प्रॉपर्टी में बराबर के हिस्सेदार होते हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Dec 25, 2024 18:53 IST, Updated : Dec 25, 2024 18:53 IST
Can a married sister claim her brother’s property, property laws, Can a sister claim her brother’s p
Photo:FREEPIK किस परिस्थिति में भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन

Property laws in India: हमारे देश में प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों का पुराना इतिहास रहा है। आज भी हमें प्रॉपर्टी से जुड़े लड़ाई-झगड़ों की तमाम खबरें देखने, सुनने और पढ़ने को मिल जाती हैं। प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों की एक बड़ी वजह ये भी है कि हमारे देश में कई लोगों को प्रॉपर्टी से जुड़े कानूनों की जानकारी नहीं है। आज हम यहां जानेंगे कि क्या एक शादीशुदा बहन अपने भाई की प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है। वो कौन-सी परिस्थितियां हैं, जिनमें एक बहन अपने भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है। इस सवाल का जवाब पाने के लिए कई अहम पहलुओं के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है।

ऐसा हुआ तो बहन को मिलेगी सारी प्रॉपर्टी और खाली हाथ रह जाएगा भाई

रियल एस्टेट एजवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म हाउसिंग ने लखनऊ के एक वकील प्रभांशु मिश्रा के हवाले से बताया कि प्रॉपर्टी में बहन-बेटियों की हिस्सेदारी को लेकर कई तरह के नियम-कानून हैं। कानून के मुताबिक कोई अगर माता-पिता अपनी खुद की कमाई से अर्जित की गई पूरी प्रॉपर्टी अपनी शादीशुदा बेटी को दे सकते हैं और ऐसी स्थिति में उनका बेटा यानी लड़की का भाई कुछ नहीं कर सकता है। हालांकि, पैतृक संपत्ति के मामले में भाई और बहन अपने पिता की प्रॉपर्टी में बराबर के हिस्सेदार होते हैं।

इस परिस्थिति में भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन

हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005 के मुताबिक, एक शादीशुदा बहन अपने भाई की प्रॉपर्टी या हिस्से पर कुछ खास परिस्थितियों में ही दावा कर सकती है। कानून के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की बिना वसीयत लिखे मृत्यु हो जाती है और उसकी संपत्ति पर दावा करने वाले क्लास I के दावेदार जैसे पत्नी, बेटा या बेटी भी नहीं हैं। तो ऐसी परिस्थिति में उस व्यक्ति की बहन (क्लास II की दावेदार) अपने भाई की प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है। देश का कानून ऐसी स्थिति में बहन को भाई की प्रॉपर्टी पर दावा करने का अधिकार देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement