फेस्टिव सीजन में घर खरीदने वाले को बैंक बड़ा तोहफा दे रहे हैं। दरअसल, कई सरकारी बैंकों ने इस त्योहारी सीजन में होम लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग फीस माफ करने का ऐलान किया है। सरकारी बैंकों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक सहित कई बैंकों ने अपनी वेबसाइटों पर दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक की अवधि के लिए प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह से माफ कर दी है।
ये बैंक दे रहे सस्ता होम लोन
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 8.5% से लेकर 9.5%
- पंजाब नेशनल बैंक- 8.4% (फ्लोटिंग)
- बैंक ऑफ बड़ौदा- 8.4% से लेकर 10.6% (सिबिल स्कोर के आधार पर)
- इंडियन ओवरसीज बैंक- 9.35% (रेपो रेट से लिक्ड)
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- 8.50% से लेकर 9.65
- एचडीएफसी बैंक- 8.75%
- आईसीआईसीआई बैंक- 9.25% से लेकर 9.65%
- कोटक महिंद्रा बैंक- 8.75% (से शुरुआत)
प्राइवेट सेक्टर के बैंक नहीं दे रहे छूट
सरकारी बैंकों जैसा, प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने अभी तक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस छूट की घोषणा नहीं की है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आमतौर पर अधिक आकर्षक होम लोन दरें प्रदान करते हैं, जिससे वे उधारकर्ताओं के लिए पसंदीदा संस्थान बन जाते हैं। 30 लाख रुपये तक के ऋण पर कुछ निजी बैंकों द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम दर 8.70% है, जबकि सरकारी बैंक 30 वर्ष तक के लिए समान ऋण 8.35% पर दे रहे हैं।