Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Bank Locker Charges: एसबीआई, पीएनबी ने बढ़ाया लॉकर का किराया, चेक करें अब कितने देने होंगे पैसे

Bank Locker Charges: एसबीआई, पीएनबी ने बढ़ाया लॉकर का किराया, चेक करें अब कितने देने होंगे पैसे

रजिस्ट्रेशन और फ्री विजिट की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकते हैं। बैंक लॉकर के अपने फायदे हैं, जहां आप अपने कीमती सामान को सुरक्षित रख सकते हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 05, 2024 23:11 IST, Updated : Nov 05, 2024 23:11 IST
कीमती चीजों को सुरक्षा देता है बैंक लॉकर
Photo:FREEPIK कीमती चीजों को सुरक्षा देता है बैंक लॉकर

अगर आप बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। देश के कई प्रमुख बैंकों ने नवंबर से लॉकर चार्ज में बदलाव कर दिया है। नए बदलाव के बाद लॉकर का किराया बढ़ गया है। बताते चलें कि लॉकर का किराया उसके साइज और ब्रांच लोकेशन (मेट्रो, अर्बन, सेमी अर्बन, रूरल) पर निर्भर करता है। इसके अलावा लॉकर के लिए आपको रजिस्ट्रेशन चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी भी चुकाना होता है। बैंक आपको साल के एक तय लिमिट में फ्री विजिट देता है, लिमिट के बाद आपको प्रत्येक विजिट के लिए अलग से चार्ज+जीएसटी देना होता है। 

फ्री विजिट की होती है लिमिट

रजिस्ट्रेशन और फ्री विजिट की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकते हैं। बैंक लॉकर के अपने फायदे हैं, जहां आप अपने कीमती सामान को सुरक्षित रख सकते हैं। यही वजह है कि मेट्रो और अर्बन लोकेशन में लॉकर की खासी डिमांड रहती है। आइए जानते हैं कि अभी कौन-सा बैंक लॉकर के लिए कितना चार्ज कर रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक- SBI अपने ग्राहकों को मेट्रो और अर्बन लोकेशन में स्मॉल साइज के लॉकर 2000 रुपये, मीडियम साइज के लॉकर 4000 रुपये, लार्ज साइज के लॉकर 8000 रुपये और एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकर 12,000 रुपये सालाना किराये पर दे रहा है। इसके अलावा ये बैंक सेमी अर्बन और रूरल लोकेशन में स्मॉल साइज के लॉकर 1500 रुपये, मीडियम साइज के लॉकर 3000 रुपये, लार्ज साइज के लॉकर 6000 रुपये और एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकर 9000 रुपये सालाना किराये पर दे रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक

पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को अर्बन और मेट्रो लोकेशन में स्मॉल साइज के लॉकर 2000 रुपये, मीडियम साइज के लॉकर 3500 रुपये, लार्ज साइज के लॉकर 5500 रुपये, वेरी लार्ज साइज के लॉकर 8000 रुपये और एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकर के लिए 10,000 रुपये के सालाना किराये पर दे रहा है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail