June Holiday List: मई के खत्म होने के साथ ही गुरुवार से नया जून (June) का महीना शुरू होने जा रहा है। प्रचंड गर्मी के इस महीने में छुट्टियां भी काफी हैं। ऐसे में यदि आप चिलचिलाती गर्मी में यदि बैंक (Bank Holiday) में अटका कोई काम पूरा करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको जून के महीने में अवकाश (June Bank Holiday List) की पूरी लिस्ट जरूर पढ़ लेनी चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि आप भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलें और बैंक में ताला लगा हो।
जून में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, जून 2023 में कुल 12 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। जून में बैंकों की छुट्टियों की सूची में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं। इन बारह दिनों में से छह अवकाश निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश सूचीबद्ध हैं, जबकि अन्य छह दिन नियमित सप्ताहांत अवकाश हैं - जिसमें रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है।
छुट्टी के दिन नहीं बदल पाएंगे 2000 का नोट
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आरबीआई ने अपने उच्चतम मूल्य के करेंसी नोट, 2,000 रुपये को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। इसमें कहा गया है कि मौजूदा 2,000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों में जमा या बदला जा सकता है। ऐसे में यदि आप 2000 का नोट बदलने के लिए भी बैंक जाने के लिए सोच रहे हैं तो आपको अवकाश की लिस्ट पर गौर जरूर फरमा लेना चाहिए।
जून 2023 में बैंक अवकाश: पूरी सूची
- 4 जून 2023: रविवार
- 10 जून 2023 : दूसरा शनिवार
- 11 जून 2023: रविवार
- 15 जून 2023: राजा संक्रांति के उपलक्ष्य में ओडिशा और मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
- 18 जून 2023: रविवार
- 20 जून 2023: रथ यात्रा के कारण ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे
- 24 जून 2023 : चौथा शनिवार
- 25 जून 2023: रविवार
- 26 जून 2023: खर्ची पूजा के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
- 28 जून 2023: ईद उल अजहा के लिए केरल, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 जून 2023: ईद उल अजहा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 30 जून 2023: रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।