Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. रसोई गैस की महंगाई के बावजूद यहां मिल गई बड़ी राहत, सस्ती हो सकती हैं हवाई टिकटें

LPG की महंगाई के बावजूद यहां मिल गई बड़ी राहत, सस्ती हो सकती हैं टिकटें?

पिछले साल जनवरी में एटीएफ की कीमत 72062 रुपये थी जो कि मार्च में बढ़कर 93530 रुपये पहुंच गई।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: March 01, 2023 13:16 IST
ATF Price- India TV Paisa
Photo:FILE LPG की महंगाई के बावजूद यहां मिल गई बड़ी राहत, सस्ती हो सकती हैं टिकटें?

आम लोगों की मार्च के महीने की शुरुआत महंगाई की मार के साथ हुई है। आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। यह जुलाई 2022 के बाद पहली बढ़ोत्तरी है। लेकिन इस महंगाई के बावजूद पिछले दरवाजे से थोड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों की घोषणा के अनुसार आज से विमान ईंधन की कीमत में कटौती कर दी गई है। इस कटौती से अ​ब दिल्ली में हवाई जहाज के पेट्रोल की कीमत में 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर की कमी आई है। माना जा रहा है कि बीते साल से लगातार बढ़ रहे हवाई किराये इसे कटौती के बाद से घटने शुरू होंगे। 

क्या है चार महानगरों में कीमतें

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल ने हवाई जहाज के ईंधन के दाम में कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद दिल्ली में एटीएफ के दाम घटकर 1,07,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है। इसके अलावा कोलकाता में एटीएफ के दाम 1,15,091.33 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 1,06,695.61 रुपये और चेन्नई में 1,12,497.99 रुपये प्रति किलो लीटर हो गए हैं। 

बीते साल से अभी भी ज्यादा हैं दाम 

एटीएफ की कीमतों को लेकर 2022 का साल किसी भूचाल से कम नहीं था। पिछले साल जनवरी में एटीएफ की कीमतों में जो तेजी आई वह जुलाई तक जारी रही। कीमतों की बात करें तो पिछले साल जनवरी में एटीएफ की कीमत 72062 रुपये थी जो कि मार्च में बढ़कर 93530 रुपये पहुंच गई। ये कीमतें बढ़ते बढ़ते 16 जुलाई को 138147 के उच्च स्तर पर पहुंच गईं। हालांकि उसके बाद से कीमतों में कमी आ रही है। 

LPG  में हुई साल की सबसे अधिक बढ़ोतरी

LPG की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस बार घरेलू गैस के दाम 50 रुपये महंगे हो गए हैं। अब तक दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 1053 रुपये में मिलता था जो अब 1103 रुपये का हो गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो जाएगी। नई दरें आज से प्रभावी हो गई है। बता दें कि गैस कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को गैस की कीमतें अपडेट करती हैं। पिछले महीनें गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement