अब विदेशों में भी चलेगा यूपीआई का सिक्का, जानें UPI-PayNow का कैसे करें इस्तेमाल?
फायदे की खबर | 21 Feb 2023, 2:43 PMUPI-PayNow PM Modi: सिंगापुर भारत के लिए दुनिया के टॉप-4 मार्केट में से एक है, जहां ढ़ेर सारे भारतीय रहते हैं। अब दोनों देश की सरकार ने यूपीआई-पेनाउ की शुरुआत की है। आइए जानते हैं कि इससे हमें क्या फायदा होगा और इसका इस्तेमाल कैसे संभव होगा।