सिर्फ Truecaller ही क्यों? इसके बगैर भी नंबर से पता लगा सकते हैं नाम, ये है 3 सबसे आसान तरीका
फायदे की खबर | 01 Mar 2023, 5:15 PMकिसी भी अनजान नंबर से कॉल आने के बाद हमलोग उस नंबर को ट्रूकॉलर पर सर्च करते हैं। इस ऐप में प्रीमियम यूजर्स अपने अनुसार नाम ऐड कर लेते हैं। कई बार कॉलर भी अपने बारे में जानकारी नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति में Truecaller के अलावा इन 3 आसान तरीकों से कॉल करने वाले का नाम पता कर सकते हैं।