खाते को 'धोखाधड़ी' घोषित करने के लिए बैंक नहीं सुनेगा आपका पक्ष! सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
फायदे की खबर | 13 May 2023, 12:11 PMउच्चतम न्यायालय ने 27 मार्च के अपने निर्णय पर स्थिति स्पष्ट करते हुए शुक्रवार को कहा कि उसने बैंकों को कर्जदार के खाते को 'धोखाधड़ी' घोषित करने के पहले व्यक्तिगत तौर पर उसका पक्ष सुनने का निर्देश नहीं दिया था।