ट्रेन में कैटरिंग स्टाफ ने बिल नहीं दिया तो खाना फ्री, कार्ड से भी कर सकेंगे ट्रेन के भीतर खरीदारी
फायदे की खबर | 22 Mar 2018, 9:51 AMरेल मंत्रालय के अनुसार, अगर ट्रेन में खाना मंगवाने पर कैटरिंग स्टाफ यानी वेंडर पैसेंजर को बिल नहीं देता है तो खाना फ्री में मिलेगा। इसके साथ ही कैटरिंग कंपनी का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया जाएगा।