एलजी ने भारत में शुरू की पहली हैप्पी ऑवर फ्लैश सेल, फ्रिज, टीवी, ऐसी पर भारी छूट
फायदे की खबर | 30 Mar 2018, 8:52 PMआपनी चाइनीज़ मोबाइल कंपनियों की फ्लैश सेल के बारे में सुना होगा। लेकिन अब आपको यही सेल कंज्यूमर आइटम्स पर भी मिलेगी। साउथ कोरिया की दिग्गज कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी एलजी भारत में अपनी पहली फ्लैश सेल लेकर आई है।