अब इंटरनेट के जरिये कर पाएंगे आप टेलीफोन, लोकल कॉल रेट पर कर सकेंगे इंटरनेशल कॉल
फायदे की खबर | 02 May 2018, 4:51 PMटेलीकॉम कंपनियों के महंगे कॉल रेट और खराब नेटवर्क समस्या से परेशान मोबाइल ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आई है। दूरसंचार आयोग ने इंटरनेट टेलीफोनी पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा की गई सभी सिफारिशें को स्वीकार कर लिया है।