किसानों की आय बढ़ाने के लिए नीति आयोग ने राज्यों को दी KVIC के मॉडल को अपनाने की सलाह, लगाएं चंदन और बांस के पौधे
फायदे की खबर | 13 Jul 2020, 9:10 AMकेवीआईसी को 10-15 वर्षों में तैयार होने वाले चंदन के पेड़ों से 50 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है, जबकि बांस के पेड़ों से तीन साल बाद हर साल चार से पांच लाख रुपए मिलने का अनुमान है।