Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. 7 हजार रुपए में आप खरीदना चाहते हैं बेहतर स्‍मार्टफोन, तो ये रहे बेस्‍ट ऑप्‍शन

7 हजार रुपए में आप खरीदना चाहते हैं बेहतर स्‍मार्टफोन, तो ये रहे बेस्‍ट ऑप्‍शन

स्‍मार्टफोन खरीदना अब जितना किफायती हो गया है, शायद ये पहले उतना आसान कभी नहीं था। बाजार में नई-नई कंपनियों के आने और प्रतिस्‍पर्धा बढ़ने की वजह से अब हर सेगमेंट और बजट के हिसाब से ऑप्‍शन उपलब्‍ध हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 14, 2018 15:55 IST
smartphone - India TV Paisa
Photo:SMARTPHONE

smartphone

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन खरीदना अब जितना किफायती हो गया है, शायद ये पहले उतना आसान कभी नहीं था। बाजार में नई-नई कंपनियों के आने और प्रतिस्‍पर्धा बढ़ने की वजह से अब हर सेगमेंट और बजट के हिसाब से ऑप्‍शन उपलब्‍ध हैं। आज हम आपको यहां 7 हजार रुपए में आने वाले बेस्‍ट स्‍मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फ्लैगशिप फोन को तो चुनौती नहीं दे सकते हैं, लेकिन वेब ब्राउजिंग, सोशल मीडिया और फोटोग्राफी में आपका साथ जरूर दे सकते हैं।

शाओमी रेडमी 5ए

फीचर फोन से स्‍मार्टफोन की दुनिया में कदम रखने वालों के लिए शाओमी की ओर से यह एक बेहतर तोहफा है। इसकी कैमरा क्‍वालिटी औसत है, लेकिन इसकी शानदार परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी और बिल्‍ड क्‍वालिटी इस कमी को दूर कर देती है। इसके दो वेरिएंट बाजार में उपलब्‍ध हैं, इसके 2जीबी रैम और 16जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए है। वहीं इसके 3जीबी रैम और 32जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इनकी मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। इन दोनों फोन को ऑनलाइन के साथ ही साथ ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है।

10.or D

यह हर स्‍तर पर पैसा वसूल हैंडसेट है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर रन करता है। इसकी बैटरी भी काफी दमदार है। फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर काफी तेज है। 10.or D में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर लगा हुआ है। यह फोन दो वेरिएंट 2जीबी रैम व 16जीबी मेमोरी तथा 3जीबी रैम व 32जीबी मेमोरी के साथ आता है। इनकी कीमत क्रमश: 4,999 रुपए और 5,999 रुपए है। दोनों फोन की स्‍टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

इनफोकस विजन 3

18:9 डिस्‍प्‍ले के साथ कम कीमत में आने वाला यह एक बेहतरीन फोन है। इसमें 5.7 इंच वाइब्रेंट एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है और बैटरी भी दमदार है। इसमें क्‍वॉडकोर मीडियाटेक एमटी 6737एच चिपसेट लगा है, जो 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है। स्‍टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 7.0 नूगा पर आधारित स्‍माइल यूएक्‍स कस्‍टम स्किन पर रन करता है। इसकी कीमत 6,999 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement