नई दिल्ली। एप्पल आईफोन एक्सआर, जिसे 2018 में 76,900 रुपए (64जीबी स्टोरेज मॉडल) में लॉन्च किया गया था, रविवार से शुरू हुई पांच-दिवसीय अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल-2019 सेल में 42,999 रुपए पर उपलब्ध है।
हालांकि, यहां अतिरक्ति सेविंग ऑफर्स भी हैं जो इस शानदार आईफोन की कीमत को एक अविश्वसनीय स्तर पर ले जाते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप आईफोन एक्सआर के लिए अपने पुराने आईफोन 8(64जीबी) को एक्सचेंज में देते हैं, तो आपको अतिरक्ति 12,000 रुपए की छूट मिलेगी, जिससे नए आईफोन एक्सआर की आपके लिए प्रभावी कीमत 30,999 रुपए होगी।
यदि आपके पास एक्सचेंज के लिए पुराना आईफोन 8 प्लस (64जीबी) है तो आपको आईफोन एक्सआर केवल 29,999 रुपए में मिलेगा। 42,999 रुपए की कीमत पर अमेजन डॉट इन पर सेल के दौरान 13,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। यदि आपके पास आईफोन 6प्लस (64जीबी) है तो आपको 5200 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा और आपके लिए आईफोन एक्सआर की कीमत 37,799 रुपए होगी।
हालांकि, अमेजन पॉलिसी के मुताबिक यदि आपका पुराना आईफोन वर्किंग कंडीशन में नहीं है, या उसकी स्क्रीन पर स्क्रैच या क्रेक है या बॉडी पर डेंट है तो आपको एक्सचेंज बोनस का फायदा नहीं मिलेगा।
इसके अलावा इस पर एक अन्य ऑफर्स भी है। 3000 रुपए से अधिक के ऑर्डर के लिए चुनिंदा कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है। वहीं चुनिंदा क्रेडिट कार्ड और एसबीआई डेबिट कार्ड पर 2000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया गया है।
भारी प्रमोशनल ऑफर्स के साथ, विशेषकर आईफोन एक्सआर पर, एप्प्ल ने इस साल दूसरी तिमाही में भारतीय प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में फिर से टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक, प्रीमियम सेगमेंट (35,000 रुपए से अधिक कीमत) में, सैमसंग ने 41.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 2019 की दूसरी तिमाही में सैमसंग को पीछे छोड़कर नंबर वन स्थान हासिल किया है।