Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अब देश भर के पोस्‍टऑफिस से भी हो सकेगी रिलायंस बिग-टीवी की बुकिंग

अब देश भर के पोस्‍टऑफिस से भी हो सकेगी रिलायंस बिग-टीवी की बुकिंग

देश की प्रमुख डीटीएच सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी रिलायंस बिग टीवी को खरीदना अब और भी आसान हो गया है। अब आप रिलायंस बिग टीवी का एचडी डीटीएच सेट टॉप बॉक्‍स की बुकिंग देश के 50 हजार से अधिक पोस्‍ट ऑफिसों से कर सकते हैं।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 07, 2018 16:35 IST
Big tv

Big tv

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख डीटीएच सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी रिलायंस बिग टीवी को खरीदना अब और भी आसान हो गया है। अब आप रिलायंस बिग टीवी का एचडी डीटीएच सेट टॉप बॉक्‍स की बुकिंग देश के 50 हजार से अधिक पोस्‍ट ऑफिसों से कर सकते हैं। यहां पर बुकिंग अमाउंट 500 रुपए अदा करना होगा। साथ ही कंपनी फ्री टू एयर चैनल 5 साल तक फ्री में देखने का ऑफर भी पेश कर रही है। कंपनी के मुताबिक राजस्‍थान, पंजाब, उत्‍तराखंड, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, मेघालय अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मिजोरम और सिक्‍किम के पोस्‍ट ऑफिस में शुरू की गई है।  

कंपनी के मुताबिक HD एचईवीसी सैट-टॉप बॉक्स देशभर में स्थित इंडिया पोस्ट ऑफिस से बुक किए जा सकते हैं। इंडिया पोस्ट के साथ इस करार को लेकर रिलायंस बिग टीवी के डायरेक्टर विजेंदर सिंह ने कहा, “रिलायंस बिग टीवी भारत के डिजिटल एंटरटेनमेंट जगत में अपनी पैठ मजबूत की है। अब कंपनी भारत के हर घर में HD एचईवीसी सैट-टॉप बॉक्स पहुंचाना चाहती है।”

रिलायंस BIG TV अपने ग्राहकों को एंटरटेनमेंट, मूवीज, स्पोर्ट्स, न्यूज, इंफोटेंमेंट, एजुकेशन, किड्स एंटरटेनमेंट कंटेंट की सुविधा दे रही है। इस ऑफर की प्री-बुकिंग 1 मार्च से पहले ही शुरू हो चुकी है। पोस्ट ऑफिस के अलावा ग्राहक HD HEVC सैट-टॉप बॉक्स की बुकिंग के लिए वेबसाइट पर लॉग-इन कर 500 रूपए खर्च करके बुकिंग करा सकते हैं। इसके बाद ग्राहक को सर्विस शुरू करने के लिए 1500 रूपए बाकी भुगतान करने होंगे। जिसके बाद वे एक साल तक बिना रुकावट के HD चैनल्स और पांच साल तक बिना रुकावट के FTA चैनल्स देख सकेंगे।

दूसरे साल से दर्शकों को लॉयलिटी बोनस मिलेगा और वे 300 रूपए प्रति महीने के रीचार्ज पर सभी Pay चैनल्स का मजा ले सकते हैं। ऐसा ग्राहक लगातार दो साल तक कर सकते हैं। इसके बाद ग्राहकों को 2000 रूपए का लॉयलिटी बोनस मिलेगा, जो रीचार्ज के तौर पर होगा। इस तरह रिलायंस BIG TV अपने ग्राहकों को बिल्कुल मुफ्त HD सर्विस देने के अपने वादे को पूरा करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement