Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. मार्च से पोस्‍ट ऑफिस में भी बनवा पाएंगे पासपोर्ट, ऐसे करें अप्‍लाई

मार्च से पोस्‍ट ऑफिस में भी बनवा पाएंगे पासपोर्ट, ऐसे करें अप्‍लाई

देश में अब पासपोर्ट बनवाना और भी आसान हो गया है। अगले महीने से चुनिंदा शहरों के लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए पोस्‍ट ऑफिस में आवेदन कर सकेंगे।

Dharmender Chaudhary
Published : February 20, 2017 16:17 IST
मार्च से पोस्‍ट ऑफिस में भी बनवा पाएंगे पासपोर्ट, ऐसे करें अप्‍लाई
मार्च से पोस्‍ट ऑफिस में भी बनवा पाएंगे पासपोर्ट, ऐसे करें अप्‍लाई

नई दिल्ली। देश में अब पासपोर्ट बनवाना और भी आसान हो गया है। अगले महीने से चुनिंदा शहरों के लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए पोस्‍ट ऑफिस में आवेदन कर सकेंगे। यह विदेश मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किया जा रहा है। इसका मकसद पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को आसान बनाना और समूचे देश में पासपोर्ट दफ्तरों से बोझ को कम करना है जिनके पास बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं।

इन शहरों के लोग उठा सकेंगे फायदा

  • परियोजना के पहले चरण में राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक और झारखंड सहित कुछ अन्य राज्यों के चुनिंदा डाकघरों में पासपोर्ट सेवा उपलब्ध होगी।
  • पासपोर्ट जारी करने वाला विदेश मंत्रालय मार्च के पहले पखवाड़े तक कुछ चुनिंदा शहरों में योजना शुरू करने के लिए सभी इंतजाम कर रहा है।
  • फिलहाल समूचे देश में 38 पासपोर्ट दफ्तरों की विस्तारित इकाइयों के रूप में 89 पासपोर्ट सेवा केंद्र काम कर रहे हैं।
  • विदेश मंत्रालय के मुताबिक, सरकार ने 2016 में 1.15 करोड़ पासपोर्ट और अन्य संबंधित सेवाएं दी थीं।
  • राजस्थान में पासपोर्ट सेवा कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू और झालावाड़ में, जबकि पश्चिम बंगाल में यह आसनसोल, नादिया, उत्तरी दिनाजपुर और उत्तरी कोलकाता में उपलब्ध होगी।
  • झारखंड में यह सेवा देवघर जमशेदपुर और धनबाद में उपलब्ध होगी।
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, हमारा प्रयास है कि पहले चरण में घोषित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र 31 मार्च 2017 से पहले काम करना शुरू कर दें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement