नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज सेल को टक्कर देने के लिए अमेजन इंडिया ने चीन की दिग्गज शाओमी के साथ मिलकर अमेजन डॉट इन पर एक प्रमोशल सेल की शुरुआत की है। यह सेल 6 से 8 दिसंबर तक चलेगी। शाओमी ने इस सेल में अपने सबसे लोकप्रिय फोन मी ए2, रेडमी वाई2, रेडमी 6ए को बड़े डिस्काउंट के साथ पेश किया है। शाओमी ने बताया कि मी ए2 पर 35,00 रुपए तक का और वाई2 पर 2,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
आई लव मी सेल में शाओमी मी ए2, रेडमी वाई2 और रेडमी 6ए पर डिस्काउंट की पेशकश की गई है। रेडमी वाई2 का 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को इस सेल में 8,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 10,499 रुपए है। वहीं रेडमी वाई2 का 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 13,499 रुपए है।
इसके अलावा मी ए2 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को यहां 14,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है, जिसकी वास्तविक कीमत 17,499 रुपए है। मी ए2 के 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 20,500 रुपए है।
इन दो फोन के अलावा आई लव मी सेल में रेडमी 6ए को भी डिस्काउंट के साथ रखा गया है। रेडमी 6ए के 2जीबी रैम व 16जीबी स्टोरेज वेरिएाट को इस सेल में केवल 5,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 6,999 रुपए है। वहीं इसके 2जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज मॉडल को 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसकी वास्तविक कीमत 7,999 रुपए है।
अमेजन इंडिया भी अपनी तरफ से मी ए2 और रेडमी वाई2 पर एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन जैसे ऑफर दे रही है। अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा शाओमी के फोन पर यह डिस्काउंट कंपनी के खुद के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हैं।