Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. गुरुवार को 1 रुपए में Redmi Note 4 खरीदने का है मौका, Xiaomi आयोजित कर रही है Mi फैन फेस्टिवल

गुरुवार को 1 रुपए में Redmi Note 4 खरीदने का है मौका, Xiaomi आयोजित कर रही है Mi फैन फेस्टिवल

6 अप्रैल को Xiaomi भारत में Mi फैन फेस्टिवल आयोजित करने जा रही है। इसमें ग्राहकों को Redmi Note 4 और Mi बैंड 2 सिर्फ एक रुपए में खरीदने का मौका मिलेगा।

Manish Mishra
Published : April 03, 2017 16:18 IST
गुरुवार को 1 रुपए में Redmi Note 4 खरीदने का है मौका, Xiaomi आयोजित कर रही है Mi फैन फेस्टिवल
गुरुवार को 1 रुपए में Redmi Note 4 खरीदने का है मौका, Xiaomi आयोजित कर रही है Mi फैन फेस्टिवल

नई दिल्‍ली। 6 अप्रैल को Xiaomi भारत में Mi फैन फेस्टिवल आयोजित करने जा रही है। इस दौरान ग्राहकों को Redmi Note 4, Mi बैंड 2 और 10,000 mAh वाला पावरबैंक सिर्फ एक रुपए में खरीदने का मौका मिलेगा। गुरुवार को कंपनी एक रुपए वाली फ्लैश सेल का आयोजन करेगी।

इस फेस्टिवल में, 1 रुपये वाली फ्लैश सेल के अलावा, कई डिवाइस पर डील और ऑफर भी दिए जाने वाले हैं। Mi गेम खेलने पर कूपन भी जीते जा सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को ग्राहकों को कई फेस्टिव ऑफर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें :रिलायंस जियो जल्‍द ला सकती है DTH सर्विस, लीक हुईं सेट टॉप बॉक्‍स की तस्‍वीरें

Mi ऐप पर आयोजित होगा 1 रुपए वाला फ्लैश सेल

1 रुपये की फ्लैश सेल का आयोजन सिर्फ Xiaomi के Mi ऐप पर होगा। यह सेल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे होगी।  इसके अलावा कंपनी 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक हर रोज सुबह 10 बजे से 50 रुपए, 100 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए के डिस्काउंट कूपन भी दोगी। Mi प्रोटेक्ट पर भी Xiaomi 200 रुपए की छूट दे रही है। इसके साथ ही SBI डेबिट कार्ड धारकों को अधिकतम 5,000 रुपए की खरीदारी करने पर 5% की छूट (अधिकतम 500 रुपए) मिलेगी।

यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया एक और बड़ा धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा रोजाना 10 GB इंटरनेट डाटा

Mi फैन फेस्टिवल में डिस्‍काउंट की होगी बरसात

Xiaomi Mi फैन फेस्टिवल में हाल ही में लॉन्च हुए Redmi 4A बजट स्मार्टफोन खरीदने का अवसर भी होगा। दोपहर 12 बजे Redmi 4A के अलावा Xiaomi Redmi Note 4 की सेल होगी।

Mi फैन फेस्टिवल के दौरान Mi एयर प्यूरिफायर 2 को 500 रुपये की छूट के साथ 9,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। Mi VR प्ले 100 रुपए की छूट के साथ 999 रुपए में उपलब्ध होगा। 20,000 mAh पावर बैंक 200 रुपये की छूट के साथ 2,199 रुपए जबकि 10000 mAh पावर बैंक को 100 रुपए की छूट के साथ 1,199 रुपए में खरीदा जा सकता है। Mi इन-ईयर हेडफोन प्रो पर 200 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है और इसे 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये हैं Xiaomi के बंडल्‍ड ऑफर

Mi फैन फेस्टिवल के दौरान बंडल डील में Mi एयर प्यूरिफायर 2 और एयर प्यूरिफायर फिल्टर 10,998 रुपए में मिलेगा। इस डील में 1,500 रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है। वहीं ब्लूटूथ स्पीकर + सेल्फी स्टिक + इन ईयर हेडफोन बेसिक मैट पर 300 रुपए की छूट मिलेगी और ये 3,497 रुपए में उपलब्ध होंगे। वहीं Mi इन-ईयर हेडफोन प्रो एचडी + 10000 mAh पावर बैंक प्रो 500 रुपए की छूट के साथ 3,498 रुपए में खरीदे जा सकेंगे।

इसके अलावा मी फैन फेस्टिवल में शाओमी मी मैक्स प्राइम स्मार्टफोन 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस फोन पर ज़ीरो प्रतिशत ईएमआई का ऑफर भी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail