नई दिल्ली। अगले पांच दिन बैंक (BANK) बंद रहेंगे। ऐसे में आप अपने जरूरत लायक पैसा पहले ही निकल लें, क्योंकि कैश की किल्लत हो सकती है। अब अगले पांच दिनों तक आप कैश भेजने से लेकर कैश मंगवाने तक कोई भी काम नहीं कर पाएंगे और ना चेक क्लियर होगा। शुक्रवार के बाद बैंक सीधे 13 अक्टूबर को खुलेंगें।
जानिए क्यों पांच दिन बंद रहेंगे बैंक
- कल यानी महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण BANK बंद रहेंगे।
- इसके बाद रविवार की छुट्टी रहेगी।
- इसके बाद 10 अक्टूबर को दुर्गा नवमी होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 11 अक्टूबर को दशहरा या विजयादशमी के उपलक्ष्य में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 12 अक्टूबर को मुहर्रम के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
- आपको कैश निकालने के लिए एटीएम पर निर्भर रहना पड़ेगा।
- इस दौरान नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे पहचानें असली और नकली में फर्क
currency notes
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
किस राज्य में कब है छुट्टी
- उत्तर प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में बैंक पांच दिनों तक बंद रहेंगे।
- गुजरात में शनिवार, रविवार और मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे।
- दिल्ली के बैंकों में शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को बैंक में कामकाज नहीं होगा।
कैश की हो सकती है किल्लत
इन 5 दिनों में आप एटीएम से पैसा निकालना चाहते हैं तो पहले या दूसरे दिन निकाल लें वर्ना बाद के दिनों में एटीएम भी खाली हो सकते हैं। त्योहारी मौसम में लोगों के ज्यादा नकदी निकालने से एटीएम में भी पैसों की किल्लत हो सकती है। छुट्टियों के कारण एटीएम में पैसे समाप्त होने के बावजूद बैंक इनमें नकदी की पुनरापूर्ति नहीं कर सकेंगे। हालांकि बैंकों ने भरोसा दिलाया है कि इस बार छुट्टियों के बावजूद बैंकों के एटीएम में कैश की कमी नहीं होने दी जाएगी।