नई दिल्ली: पुराने इलेक्ट्रोनिक गैजेट को बेचना एक कठिन काम है। बाजार में उपलब्ध कई एप्स आपको आपके गैजेट की अनुमानित कीमत की जानकारी तो दे देते हैं, लेकिन सामान को खरीदार तक पहुंचाना और पेमेंट लेने में काफी झंझट का सामना करना पड़ता है। इन सभी दिक्कतों को रीग्लोब का कैशिफाई एप दूर कर सकता है। यहां आप घर बैठे अपने पुराने स्मार्टफोन से लेकर वॉशिंग मशीन तक का वैल्युएशन कर बेच भी सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ अहम सवालों के जवाब देने होंगे जिसके आधार पर आपके सामान की कीमत का अनुमान लगाया जाएगा। इस एप की सबसे खास बात यह है कि सामान को बेचने के लिए किसी भी सेंटर के न तो चक्कर लगाने की जरूरत है और न ही अपने गैजेट को सेंटर पर भेजने की जरूरत है।
तस्वीरों में जानिए इसका पूरा प्रोसेस
cashify app
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कैसे काम करता है कैशिफाई एप
- अगर आप इस्तेमाल कर रहे स्मार्टफोन को ही बेचना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एप को डाउनलोड करना होगा।
- कैशिफाई एप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और “diagnose & sell this phone?” के विकल्प पर टैप करें।
- इसके बाद यह एप अपने आप आपके डिवाइस का ब्लूटूथ, बैटरी, वाई फाई और जीपीएस की फोन खुद जांच करने लगेगा। इसके बाद फोन के वॉल्यूम बटन, कैमरा फ्रंट और बैक, स्पीकर आदि को जांचने के लिए आपको इनका इस्तेमाल करने को कहा जाएगा। फोन के टच रिपॉन्स को भी चेक किया जाएगा।
- इन सब के बाद आपसे आपके फोन के बिल, चार्जर, ईयरफोन और अन्य एक्सेसरीज की उपलब्धता के बारे में पूछा जाएगा।
- इस पूरे प्रोसेस के बाद आपके फोन की अनुमानित कीमत आपको बता देगा।
यदि आपको किसी ऐसे स्मार्टफोन या गैजेट को बेचना है जिसको आप इस्तेमाल नहीं कर रहे तो आप इस एप या वेब पर दिए गए निर्देश को फॉलो कर अपने फोन की कंपनी और मॉडल नंबर डालें। इसके बाद आपसे आपके फोन से संबंधित सवाल जैसे कि फोन की एक्सेसरीज की उपलब्धता, उम्र, फोन में किसी भी तरह के डैमेज से संबंधित सावल पूछें जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको अनुमानित कीमत बता दी जाएगी जिसक कंपनी आपसे यह गैजेट खरीद सकती है।
दोनो ही प्रोसेस के बाद अगर आप कैशिफाई की अनुमानित कीमत से संतुष्ट हैं तो काशिफाई नाउ पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे आपका नाम, पता, संपर्क करने के लिए फोन नंबर व ई-मेल आईडी मांगी जाएगी। इसके बाद कंपनी का एजेंट आपके घर आएगा और कीमत का कैश में भुगतान कर देगा।
कंपनी इन सब काम के लिए 2 से 3 दिन का समय लेती है। इसमें किसी भी तरह के सैलिंग प्राइज या शिपिंग कॉस्ट चार्ज नहीं किए जाते हैं। कंपनी का दावा है कि अन्य साइट्स की तुलना में इसमें आपके कॉन्टेक्ट डिटेल्स प्राइवेट रहती हैं। यहां पर आपको किसी भी तरह से एक्सचेंज, वाउचर या प्वाइंट्स के विकल्प नहीं दिए जाते। आपको अपने डिवाइस के लिए नकदी दिया जाता है। यह एप केवल एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध है।
कैसे करें कैशिफाईएप को डाउनलोड-
- अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
- कैशिफाई लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद एप को डाउनलोड व इंस्टॉल करें।
यह भी पढ़ें- BookMyShow के जरिए मूवी देखने के बाद खाने पर पाएं डिस्काउंट
यह भी पढ़ें- अब Cafe Coffee Day के बिल का भुगतान Freecharge के जरिए कर सकेंगे