नई दिल्ली। सस्ता डाटा के इस दौर में सिर्फ टेलिकॉम कंपनियों के बीच ही प्रतिस्पर्धा नहीं चल रही है बल्कि दूसरी कंपनियां भी यूजर्स को काफी कम कीमत पर इंटरनेट उपलब्ध कराने की होड़ में हैं। बेंगलुरू की एक कंपनी शानदार ऑफर्स के साथ बाजार में उतर गई है। इस कंपनी का नाम Wifi Dabba है जो सिर्फ 20 रुपए में 1GB डाटा दे रही है। यह कंपनी पिछले 13 महीने से बेंगलुरू में अपनी सर्विस दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कंपनी फिलहाल 3 तरह के डाटा प्लान ऑफर कर रही है। इनमें 2 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के प्लान शामिल हैं। 2 रुपए वाले प्लान में 100 एमबी, 10 रुपए वाले प्लान में 500 एमबी और 20 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा दिया जाता है।
इन सभी प्लान की वैलिडिटी 24 घंटे की है। जो यूजर्स डाटा पैक लेना चाहते हैं उन्हें चाय की दुकान या ऐसे ही छोटे-छोटे दुकानों पर मिल रहे प्री-पेड कूपन खरीदने होंगे। कूपन को अपने फोन पर एक OTP के जरिए रिचार्ज करना होगा और उसके बाद डाटा मिल जाएगा।
कंपनी ने लगाए 350 से ज्यादा Wifi राउटर्स
कंपनी के फाउंडर शुभेंदू शर्मा और करमल लक्ष्मण के मुताबिक, WiFi डब्बा 100-200 मीटर के दायरे में 50 mbps की स्पीड देने में सक्षम है। इसके लिए कंपनी ने 350 से ज्यादा वाई-फाई राउटर्स लगाए हैं। वहीं कंपनी ने बेहतर सर्विस के लिए लोकल केबल ऑपरेटर्स से पार्टनरशिप भी की है।
यह भी पढ़ें : SBI ने पेंशनर्स को दी चेतावनी, 9 दिन में जमा नहीं कराया यह दस्तावेज तो रोक देंगे पेंशन
यह भी पढ़ें : तेल-साबुन और शैंपू की कीमतों में होगी कटौती, सरकार ने FMCG कंपनियों को तुरंत दाम घटाने को कहा