Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. यह कंपनी सिर्फ 20 रुपए में दे रही है 1GB डाटा, 2 रुपए देकर भी कर सकते हैं हाई स्‍पीड इंटरनेट का इस्‍तेमाल

यह कंपनी सिर्फ 20 रुपए में दे रही है 1GB डाटा, 2 रुपए देकर भी कर सकते हैं हाई स्‍पीड इंटरनेट का इस्‍तेमाल

Wifi Dabba नाम की कंपनी सिर्फ 20 रुपए में 1GB डाटा दे रही है। यह कंपनी पिछले 13 महीने से बेंगलुरू में अपनी सर्विस दे रही है।

Manish Mishra
Published on: November 21, 2017 16:02 IST
यह कंपनी सिर्फ 20 रुपए में दे रही है 1GB डाटा, 2 रुपए देकर भी कर सकते हैं हाई स्‍पीड इंटरनेट का इस्‍तेमाल- India TV Paisa
यह कंपनी सिर्फ 20 रुपए में दे रही है 1GB डाटा, 2 रुपए देकर भी कर सकते हैं हाई स्‍पीड इंटरनेट का इस्‍तेमाल

नई दिल्ली। सस्‍ता डाटा के इस दौर में सिर्फ टेलिकॉम कंपनियों के बीच ही प्रतिस्‍पर्धा नहीं चल रही है बल्कि दूसरी कंपनियां भी यूजर्स को काफी कम कीमत पर इंटरनेट उपलब्‍ध कराने की होड़ में हैं। बेंगलुरू की एक कंपनी शानदार ऑफर्स के साथ बाजार में उतर गई है। इस कंपनी का नाम Wifi Dabba है जो सिर्फ 20 रुपए में 1GB डाटा दे रही है। यह कंपनी पिछले 13 महीने से बेंगलुरू में अपनी सर्विस दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कंपनी फिलहाल 3 तरह के डाटा प्‍लान ऑफर कर रही है। इनमें 2 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के प्लान शामिल हैं। 2 रुपए वाले प्लान में 100 एमबी, 10 रुपए वाले प्लान में 500 एमबी और 20 रुपए वाले प्लान में 1GB डाटा दिया जाता है।

इन सभी प्‍लान की वैलिडिटी 24 घंटे की है। जो यूजर्स डाटा पैक लेना चाहते हैं उन्हें चाय की दुकान या ऐसे ही छोटे-छोटे दुकानों पर मिल रहे प्री-पेड कूपन खरीदने होंगे। कूपन को अपने फोन पर एक OTP के जरिए रिचार्ज करना होगा और उसके बाद डाटा मिल जाएगा।

कंपनी ने लगाए 350 से ज्यादा Wifi राउटर्स

कंपनी के फाउंडर शुभेंदू शर्मा और करमल लक्ष्मण के मुताबिक, WiFi डब्बा 100-200 मीटर के दायरे में 50 mbps की स्‍पीड देने में सक्षम है। इसके लिए कंपनी ने 350 से ज्यादा वाई-फाई राउटर्स लगाए हैं। वहीं कंपनी ने बेहतर सर्विस के लिए लोकल केबल ऑपरेटर्स से पार्टनरशिप भी की है।

यह भी पढ़ें : SBI ने पेंशनर्स को दी चेतावनी, 9 दिन में जमा नहीं कराया यह दस्तावेज तो रोक देंगे पेंशन

यह भी पढ़ें : तेल-साबुन और शैंपू की कीमतों में होगी कटौती, सरकार ने FMCG कंपनियों को तुरंत दाम घटाने को कहा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement