Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. घर बैठे Aadhaar में बदलें पता, काम आएगा mAadhaar का ये खास फीचर

घर बैठे Aadhaar में बदलें पता, काम आएगा mAadhaar का ये खास फीचर

आधार आपका एक वैध एड्रेस प्रूफ भी है। आप यदि मकान या शहर बदल रहे हैं तो आपको अपना एड्रेस चेंज करवाना बेहद जरूरी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 22, 2020 12:41 IST
what is maadhaar app How to download maadhaar update...
Photo:INDIA TV

what is maadhaar app How to download maadhaar update address in aadhaar card step by step process UIDAI

आपको घर खरीदना हो या मोबाइल सिम, टैक्स रिटर्न दाखिल करना हो या पासपोर्ट बनवाना हो, या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो। आधार का 12 अंको का यूनिक आईडी नंबर आपकी कई मुश्किलों की चाबी है। दूसरे शब्दों में कहें तो आपका आधार कार्ड आज आपका सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। आधार आपका एक वैध एड्रेस प्रूफ भी है। आप यदि मकान या शहर बदल रहे हैं तो आपको अपना एड्रेस चेंज करवाना बेहद जरूरी है। 

अगर आप आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट या बदलवाना चाहते हैं तो आपके पास अभी तक एक मात्र विकल्प आधार केंद्र होता था। लेकिन अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। अब घर बैठे ही आप mAadhaar ऐप से अपना पता अपडेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप तरीका, जिसके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे आधार में अपना एड्रेस बदलवा सकते हैं। 

Skill India: सरकार मुफ्त में देती है ट्रेनिंग और 10 लाख का लोन, जानिए कैसे उठाएं कौशल विकास योजना का फायदा

जानिए कैसे उपयोग करें mAadhaar ऐप

  • सबसे पहले आप फोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड कर लें। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर फ्री में उपलब्ध है।
  • mAadhaar ऐप पर Welcome to mAadhaar लिखा आएगा।
  • यहां आपसे अपनी भाषा चुने के लिए विकल्प दिए जाएंगे। आप अपने पसंद की भाषा चुन सके हैं। 
  • अब आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें और Next पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा, OTP डालने के बाद Submit पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको Register my Aadhaar पर क्लिक करना होगा। 
  • आपको 4 डिजिट का पिन एंटर करना होगा। पिन कंफर्म होने के बाद आधार नंबर मांगा जाएगा।
  • अब फिर से आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालने के बाद Verify कर दें। 

सुकन्या समृद्धि योजनाः हर रोज 10 रुपये बचाकर भी बना सकते हैं बिटिया का भविष्य, जानिए स्कीम के फायदे

घर बैठे आधार में पता बदलवाने का आसान तरीका :

  • पता अपडेट करने के लिए आपको Services पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Update Address Online पर टच करें।
  • यहां आधार नंबर डालने के बाद Security captcha डालें और Request OTP पर टैप कर दें।
  • अब फिर से एक OTP आपके नंबर पर आएगा। OTP डालने के बाद Verify कर दें।
  • यहां आपसे एड्रेस अपडेट करने का तरीका पूछा जाएगा। आपको via Address Proof और via Secret Code का विकल्प मिलेगा। 
  • आप via Address Proof पर टैप कर दें। अब आपको अपनी एड्रेस डिटेल भरनी होगी। 
  • इसके बाद एड्रेस प्रूफ मांगा जाएगा जिसे स्कैन करके जमा कर दें। 
  • अब Verify के बटन पर क्लिक कर दें।
  • कुछ दिनों में आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होकर नया आधार कार्ड आपके पास आ जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement