Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. वोडाफोन आइडिया यूजर यहां लें नए टैरिफ प्लान की पूरी जानकारी, जानिए कौन सा प्लान रहेगा बेहतर

वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड यूजर ध्यान दें, यहां देखें नए प्लांस की पूरी लिस्ट

जानिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के नए टैरिफ प्लान की पूरी जानकारी। टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी के चलते करीब 100 करोड़ मोबाइल ग्राहक प्रभावित होंगे।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated on: December 02, 2019 17:19 IST
Vodafone idea plan 28 days- India TV Paisa

Vodafone idea plan 28 days

नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने भी प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए नए टैरिफ प्लान जारी किए हैं। टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी के चलते करीब 100 करोड़ मोबाइल ग्राहक प्रभावित होंगे। ये सभी टैरिफ प्लांस 3 दिसंबर 2019 से देश भर में लागू हो जाएंगे। कंपनी के नए प्लान माईवोडाफोन एप और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। साथ ही ये सभी नए टैरिफ प्लान आप पेटीएम, गूगल पे, फोनपे, ऐमजॉन पे पर भी चुन सकते हैं। इसके अलावा नए प्लान की जानकारी के लिए मोबाइल यूजर्स *121# भी डायल कर सकते हैं। यहां हम आपको वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के नए प्लान की पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे हैं।
 
Vodafone-Idea new tariffs
Vodafone-Idea new tariffs
वोडाफोन आइडिया कॉम्बो प्लान

कीमत  मिलेंगी ये सुविधाएं
49 रुपए 38 रुपए टॉकटाइम, 100MB डेटा, 2.5 पैसे/सेकेंड टैरिफ, 28 दिन की वैलिडिटी
79 रुपए  64 रुपए टॉकटाइम, 200MB डेटा, 1 पैसे/सेकेंड टैरिफ, 28 दिन की वैलिडिटी

 

वोडाफोन आइडिया अनलिमिटेड पैक्स (28 दिन की वैधता)

कीमत  मिलेंगी ये सुविधाएं
149 रुपए अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट ऑफ नेट कॉल के लिए), 2GB डेटा, 300 एसएमएस, 28 दिनों की वैधता
249 रुपए  अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट ऑफ नेट कॉल के लिए), 1.5GB डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 28 दिनों की वैधता
299 रुपए  अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट ऑफ नेट कॉल के लिए), 2GB डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 28 दिनों की वैधता
399 रुयए  अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (1000 FUP मिनट ऑफ नेट कॉल के लिए), 3GB डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 28 दिनों की वैधता
 
Vodafone Idea new prepaid plans
Vodafone Idea new prepaid plans
 

वोडाफोन आइडिया अनलिमिटेड पैक्स (84 दिन की वैधता)

कीमत  मिलेंगी ये सुविधाएं
379 रुपए  अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (3,000 FUP मिनट), 6GB डेटा, 1000 एसएमएस, 84 दिन की वैधता
599 रुपए  अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (3,000 FUP मिनट), 1.5GB डेटा प्रतिदिन, 100 SMS, 84 दिन की वैधता
699 रुपए  अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (3,000 FUP मिनट), 2GB डेटा प्रतिदिन, 100 SMS, 84 दिन की वैधता
वोडाफोन के पॉप्युलर प्लान कितने महंगे?

वोडाफोन के 84 दिन की वैधता वाले पॉप्युलर अनलिमिटेड प्लान की कीमत 50 फीसदी तक बढ़ी हैं। 399 रुपए और 458 रुपए वाले प्लान अब 599 और 699 रुपए के हो गए हैं। हालांकि, 399 और 458 रुपए के प्लान में रोज क्रमश: 1 जीबी और 1.5 जीबी डेटा मिलता था, जबकि 599 और 699 रुपए वाले नए प्लान में रोजाना क्रमश: 1.5 जीबी और 2 जीबी डेटा मिलेगा। पहले इन दोनों प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी, जबकि अब इन दोनों प्लान के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 3000 एफयूपी मिनट मिलेंगे।

 
Vodafone idea plan 84 days
Vodafone idea plan 84 days
 

वोडाफोन आइडिया सालाना पैक्स (365 दिन की वैधता)

कीमत  मिलेंगी ये सुविधाएं
1499 रुपए  अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (12,000 FUP मिनट ऑफ नेट कॉल के लिए) 24GB डेटा, 3600 एसएमएस, 365 दिन की वैधता
2399 रुपए   अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (12,000 FUP मिनट ऑफ नेट कॉल के लिए) 1.5GB डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 365 दिन की वैधता
वोडाफोन के 365 दिन की वैधता वाले 999 और 1699 रुपए वाले प्लान अब 1499 और 2399 रुपए के हो गए हैं। हालांकि पहले इन दोनों प्लान के साथ अन्य नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी।
 
  • वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते 19 रुपए वाले रिचार्ज पर यूजर को अनलिमिटेड ऑन नेट वाइस कॉलिंग, 150 एमबी डेटा के साथ 2 दिन की वैधता मिलेगी।

वोडाफोन आइडिया फर्स्ट रिचार्ज प्लान (FRC)

कीमत  मिलेंगी ये सुविधाएं
97 रुपए  45 रुपए टॉकटाइम, 100MB डेटा, 1 पैसा/सेकेंड टैरिफ, 28 दिन की वैलिडिटी
197 रुपए 

अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (1,000 FUP मिनट ऑफ नेट कॉल के लिए), 2GB डेटा प्रतिदिन, 300 एसएमएस, 28 दिन की वैधता

297 रुपए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (1,000 FUP मिनट ऑफ नेट कॉल के लिए), 1.5GB डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 28 दिन की वैधता
647 रुपए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (3,000 FUP मिनट ऑफ नेट कॉल के लिए), 1.5GB डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 84 दिन की वैधता
 
अनलिमिटेड कॉलिंग की लिमिट तय
रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट इंटनकनेक्शन यूजेस चार्जेस (IUC) लगाया था। अब वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल भी इसी तरह रास्ते पर चलते दिख रही हैं। दोनों कंपनियों ने अपने अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान के साथ FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) पेश की है। इसके तहत अन्य नेटवर्क पर कॉल करने की लिए अब लिमिट तय कर दी गई है। तय लिमिट के बाद अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए ग्राहकों को 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे। आप सुविधानुसार अपना प्लान चुन सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement