Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अब Facebook Messenger के जरिए भेज सकते हैं पैसे, ये है पूरा तरीका

अब Facebook Messenger के जरिए भेज सकते हैं पैसे, ये है पूरा तरीका

Through Facebook Messenger now you can send or receive money. Here is the process of sending and receiving

Surbhi Jain
Published on: April 12, 2016 15:58 IST
अब Facebook Messenger के जरिए भेज सकते हैं पैसे, ये है पूरा तरीका- India TV Paisa
अब Facebook Messenger के जरिए भेज सकते हैं पैसे, ये है पूरा तरीका

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook Messenger के जरिए अब चैटिंग के साथ ही मोबाइल पेमेंट भी कर सकते हैं। टेक्‍नोलॉजी वेबसाइट सीनेट के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर एप के यूएस यूजर्स के लिए यह सर्विस शुरू कर दी गई है। जल्‍द ही दूसरे देशों के फेसबुक यूजर्स के लिए यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी। फेसबुक के मुताबिक यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त होगी। इसके लिए सिर्फ आपको पैसा भेजने वाले और पैसा पाने का डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। सिक्‍योरिटी के लिए इसमें पिन बेस्‍ड प्रोटेक्‍शन और दूसरे सिक्‍योरिटी फीचर्स का प्रयोग किया जाएगा। इस सर्विस को लॉन्‍च करते हुए फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि इस फंड ट्रांसफर में फेसबुक की ओर से चार्ज नहीं किया जाएगा। यह सर्विस फ्री होगा।

क्या है प्रक्रिया

पहला स्टेप– एड यॉर डेबिट कार्ड पर क्लिक करें। एंड्रॉयड मैसेंजर एप में प्रोफाइल आईकन पर टैप करें, नीचे स्क्रॉल करें और पेमेंट को टैप करें। iOS एप के लिए सेटिंग्स पर जाएं और पेमेंट्स पर क्लिक कर दें। इसके बाद एड न्यू डेबिट कार्ड कार्ड पर क्लिक करें और प्रोसेस को पूरा कर दें।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें ऑनलाइन फंड ट्रांस्फर

online fund transfer

Fund1online fund transfer

Fund2online fund transfer

fund3online fund transfer

fund4online fund transfer

fund5online fund transfer

दूसरा स्टेप– जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना या उससे मांगाना चाहते है उसकी चैट को ओपन करें। नीचे दिए गए टूलबार में स्पीकर के साइड में दिए गए 3 डॉट पर जाकर मोर के आईकन को टैप करें।

तीसरा स्टेप- पेमेंट को टैप करें और प्रोसेस को पूरा करने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद बॉय डिफॉल्ट आप पे स्क्रीन पर चले जाएंगे। जितनी राशि का भुगतान करना है उसे डालें साथ ही एक नोट में यह स्पष्ट करें कि पेमेंट किस उदेश्य से कर रहे हैं। इसके बाद पे पर टैप करें और और आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

चौथा स्टेप– अगर आप पैसे मांगना चाहते हैं तो स्क्रीन के ऊपर दिए गए रिक्वेस्ट बटन को टैप करें। राशि डालें और वजह स्पष्ट करें। इसके बाद रिक्वेस्ट पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा कर दें।

दोनों ही प्रोसेस के पूरा होने पर ट्रांस्जेक्शन आपकी चैट में दाईं ओर पर दिख जाएगी। यहां से रेसिपिएंट एकसेप्ट या डिनाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 10 लाख करोड़ रुपए के भारतीय हाइपरलोकल मार्केट पर कब्‍जा जमाने के लिए Facebook का नया दांव

यह भी पढ़ें- My first video के नाम से Facebook एकाउंट पर आया स्‍पैम, यूजर्स को हो रही है परेशानी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement