Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. उप्र सरकार किसानों को फ्री में दे रही है सोलर पंप सेट, किसान उदय योजना में ऐसे करें आवेदन

उप्र सरकार किसानों को फ्री में दे रही है सोलर पंप सेट, किसान उदय योजना में ऐसे करें आवेदन

इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को 5 और 7.5 हॉर्स पावर के सोलर पंप सेट मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 28, 2020 10:52 IST
UP Govt will distribute free solar pump sets under kisan uday yojana
Photo:CGIAR

UP Govt will distribute free solar pump sets under kisan uday yojana

 

नोएडा। उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किसानों की आय दोगुनी करने और उन्‍हें सालभर अपने खेतों में पैदावार की सुविधा देने के लिए किसान उदय योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों को पंप सेट प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है। सरकार ने 2022 तक प्रदेश में लगभग 10 लाख किसानों को मुफ्त में ऊर्जा दक्ष पंप सेट उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य तय किया है। 5 साल तक इन पंपों का रखरखाव का खर्च भी विद्युत वितरण कंपनियां उठाएंगी।

इस योजना के माध्‍यम से सरकार किसानों को 5 और 7.5 हॉर्स पावर के सोलर पंप सेट मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है। इससे  कि‍सानों के बिजली बिल में 35 प्रतिशत तक की कमी आएगी।

योजना के लिए पात्रता

किसान उत्‍तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। आवेदनकर्ता के पास पहले से पंप सेट नहीं होना चाहिए।

जरूरी दस्‍तावेज

खेती योग्‍य जमीन के पूरे कागज

आधार कार्ड

आय प्रमाण पत्र

ऐसे करें आवेदन

किसान उदय योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को राज्‍य की कृषि विभाग की वेबसाइट upagriculture.com पर जाना होगा। इसके बाद यूपी किसान उदय योजना 2020 के लिए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद विभाग द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा।

किसान उदय योजना में सोलर पंप की विशेषताएं

  • इस योजना में सरकार द्वारा ऊर्जा दक्ष पंप सेट वितरित किए जाएंगे।
  • यह पंप सेट सरकार द्वारा दो हॉर्स पावर में बांटे जाएंगे।
  • इसमें एक पंप 5 हॉर्स पावर का तथा दूसरा पंप 7.5 हॉर्स पावर का होगा।
  • इन पंपों के साथ ही स्मार्ट किट भी सरकार द्वारा किसानों को दी जाएगी।
  • किसान अपने मोबाइल फोन से ही अपने पंप को चला एवं बंद कर सकते हैं।
  • इन पंपों के रखरखाव का खर्च भी योगी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • इन पंपों के उपयोग से अन्य पंपों के मुकाबले 35% कम बिजली की खपत होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement