Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अफवाहों पर न करें विश्वास, यूआईडीएआई आधार कार्ड का इस्तेमाल न होने पर नहीं करता डिएक्टिवेट

अफवाहों पर न करें विश्वास, यूआईडीएआई आधार कार्ड का इस्तेमाल न होने पर नहीं करता डिएक्टिवेट

यूआईडीएआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगर आप अपने आधार का उपयोग किसी सेवा के लिए नहीं कर रहे हैं तो ये डिएक्टिवेट नहीं किया जाएगा। इससे जुड़ी किसी भी अफवाह या रिपोर्ट पर विश्वास न करें।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 17, 2019 20:25 IST
aadhar
Photo:PTI

इस्तेमाल न होने पर बंद नहीं होता आधार

नई दिल्ली। आधार कार्ड को लेकर एक अफवाह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तमाम पोस्टों में कहा जा रहा है  कि अगर आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल किसी भी सेवा के उपयोग के लिए नहीं करेंगे तो आपका आधार कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा।

यूआईडीएआई ने अब खुद इस अफवाह को नकार दिया है। यूआईडीएआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगर आप अपने आधार का उपयोग किसी सेवा के लिए नहीं कर रहे हैं तो ये डिएक्टिवेट नहीं किया जाएगा। इससे जुड़ी किसी भी अफवाह या रिपोर्ट पर विश्वास न करें।

आपको बता दें कि आज तक यूआईडीएआई ने किसी भी आधार कार्ड को इसलिए डिएक्टिवेट नहीं किया है क्योंकि उसका प्रयोग किसी सेवा के लिए नहीं किया गया है। 

इसलिए की गई थी यूआईडीएआई की स्थापना

यूआईडीएआई की स्‍थापना भारत के सभी निवा‍सियों को “आधार” नाम से एक विशिष्‍ट पहचान संख्‍या (यूआईडी) प्रदान करने के लिए की गई थी ताकि इसके जरिए दोहरी और फर्जी पहचान समाप्‍त की जा सके और उसे आसानी से और किफायती लागत में सत्‍यापित और प्रमाणित किया जा सके।

वर्तमान में, यूआईडीएआई ने 123 करोड़ से ज्यादा आधार संख्या जारी की हुईं हैं। अगर आपने अपने आधारा कार्ड का इस्तेमाल किसी भी सेवा के उपयोग केलिए नहीं किया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल अपनी पहचान को साबित करने के लिए बिना झिझक के कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement