Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Aadhaar Card: अगर खो गया है आपका आधार कार्ड तो सबसे पहले करिए ये काम

Aadhaar Card: अगर खो गया है आपका आधार कार्ड तो सबसे पहले करिए ये काम

Aadhaar Card: अपना आधार संभाल कर रखना चाहिए। आधार खोने पर हमें बेपरवाह नहीं होना चाहिए। आधार खोने पर सबसे पहले पुलिस से संपर्क कर हमें FIR दर्ज करवानी चाहिए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 18, 2020 11:18 IST
Aadhaar Card: अगर खो गया है...- India TV Paisa
Photo:INDIA TV

Aadhaar Card: अगर खो गया है आपका आधार कार्ड तो सबसे पहले करिए ये काम

नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज भारत में बेहद जरूरी हो चुका है। हर छोटे-बड़े काम में आधार की जरूरत पड़ती है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर, पैन कार्ड बनवाने या फिर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आज आधार सबसे विश्वसनीय पहचान प्रमाण बन चुका है, जिसका उपयोग देशभर के लोग रोज करते हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास आधार नहीं है उन्हें जल्दी से जल्दी आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए और जिन के पास अपना आधार कार्ड है, उन्हें अपना आधार संभाल कर रखना चाहिए। आधार खोने पर हमें बेपरवाह नहीं होना चाहिए। आधार खोने पर सबसे पहले पुलिस से संपर्क कर हमें FIR दर्ज करवानी चाहिए।

पढ़ें- Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में अपडेट करवाना है नाम, पता या उम्र? जानिए कौन से documents की पड़ेगी जरूरत

दरअसल 12 डिजिट संख्या वाला आधार सिर्फ एक नंबर ही नहीं बल्कि इसमें हमारी विभन्न जरूरी जानकारियां में भी होती है। आधार में हमारी डेमोग्राफिकर जानकारी जैसे- नाम, पता, जेंडर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि होते हैं। इसके अलावा आधार में हमारी बायोमेट्रिक जानकारी भी होती है, जैसे- 10 उंगलियों के फिंगर प्रिंट, दो आइरिस स्कैन और फोटो ग्राफ। गुम हुए आधार का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए FIR करवानी बेहद जरूरी है।

दोबारा आधार पाने के लिए क्या करें

खोए हुए आधार कार्ड की FIR करवाने के बाद अपने आधार को आप दो जरिए से डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए या फिर अपने आधार नंबर/ पंजीकरण नंबर के जरिए।

आपके पास आपका आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर है

  1. सबसे पहले UIDAI की बेवसाइट पर जाएं- https://uidai.gov.in/
  2. My Aadhaar में जाकर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करें
  3. अब अपना आधार नंबर, पूरा नाम, मोबाइल नंबर और Captcha डालें
  4. अब सेंड OTP पर क्लिक करें, OTP डालें
  5. इसके बाद आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

आपके पास आपका आधार नंबर है 

  1. सबसे पहले UIDAI की बेवसाइट पर जाएं- https://uidai.gov.in/
  2. My Aadhaar में जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करें
  3. आधार नंबर डालें
  4. OTP डालें
  5. फिर आसानी से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे 

कैसे बनवा सकते हैं Aadhaar Card PVC

  1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट खोले- https://uidai.gov.in/
  2. My Aadhaar पर जाए और Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें
  3. अब नए टैब में नया पेज खुलेगा, यहां अपना 12 डिजिट वाला आधार नंबर या 16 डिजिट वाला VID या फिर 28 डिजिट वाला EID डालें
  4. फिर सिक्योरिटी कोड लिखे, अब OTP या TOTP पर क्लिक करें, ये आपको बॉक्स में भरना होगा।
  5. अब नए पेज पर पेमेंट का ऑप्शन आएगा, उसपर क्लिक करके 50 रुपये का पेमेंट करें।
  6. कुछ दिनों बाद UIDAI द्वारा Aadhaar PVC कार्ड आपके पते पर डाक द्वारा पहुंचा दिया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement