Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Facebook की तरह ही अब Twitter यूजर्स भी हो सकते हैं Live, लॉन्‍च हुआ यह नया फीचर

Facebook की तरह ही अब Twitter यूजर्स भी हो सकते हैं Live, लॉन्‍च हुआ यह नया फीचर

अब Twitter यूजर्स भी एक ट्वीट के जरिए वीडियो की लाइव स्‍ट्रीमिंग कर सकेंगे। Twitter ने अपने एंड्रॉयड व iOS ऐप पर लाइव वीडियो का फीचर लॉन्‍च कर दिया है।

Manish Mishra
Updated on: December 15, 2016 15:52 IST
Facebook की तरह ही अब Twitter यूजर्स भी हो सकते हैं Live, लॉन्‍च हुआ यह नया फीचर- India TV Paisa
Facebook की तरह ही अब Twitter यूजर्स भी हो सकते हैं Live, लॉन्‍च हुआ यह नया फीचर

नई दिल्‍ली। Facebook की तरह ही अब Twitter यूजर्स भी एक ट्वीट के जरिए वीडियो की लाइव स्‍ट्रीमिंग कर सकेंगे। Twitter ने अपने एंड्रॉयड व iOS ऐप पर लाइव वीडियो का फीचर लॉन्‍च कर दिया है। Twitter के लाइव वीडियो फीचर को Periscope के साथ इंटिग्रेट किया गया है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 499 रुपए के इस स्मार्टफोन में है 5MP कैमरा और 8GB मेमोरी, ऐसे खरीदें

ऐसे कीजिए Twitter के लाइव वीडियो का इस्‍तेमाल

  • ट्विटर के एंड्रॉयड व iOS ऐप में लेटेस्ट अपडेट के साथ इस नए फीचर को जोड़ा गया है।
  • Twitter पर लाइव वीडियो के इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने स्मार्टफोन में पेरिस्कोप इंस्टॉल करना होगा।
  • ट्वीट बटन पर क्लिक कर, यूजर को कैमरे के जरिए मीडिया कंटेट जोड़ने के लिए तीन नए विकल्प दिखेंगे।
  • कैमरा बटन को दबाने पर, यूज़र को फोटो, वीडियो और स्टार्ट ए लाइव वीडियो का विकल्प मिलेगा।
  • अगर आपके फोन में Periscope नहीं है तो Twitter आपसे Periscope डाउनलोड करने के लिए कहेगा।
  • Periscope में साइन इन करने के बाद, आप वापस Twitter पर जाकर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : ZTE Nubia Z11 और Nubia N1 स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्‍च, One Plus 3 को देगा कड़ी टक्‍कर

Periscope से शुरू होगा लाइव वीडियो

  • एक बार लाइव वीडियो पर क्लिक करने के बाद आपको पेरिस्कोप पर डायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • लेकिन Twitter पर भी उसी समय लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी जाएगी।
  • ट्वीट में डिफॉल्ट ‘live on #Periscope’ लिखा आएगा, और आपकी टाइमलाइन पर सभी यूजर लाइव वीडियो देख सकते हैं।
  • आप ब्रॉडकास्ट रोक सकते हैं और चाहें तो वीडियो को फोन में स्टोर भी कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement