Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. WhatsApp, Youtube और Instagram में इन छोटी सी ट्रिक्स से बने स्मार्ट यूजर

WhatsApp, Youtube और Instagram में इन छोटी सी ट्रिक्स से बने स्मार्ट यूजर

इस 'Being Connected' के समय में लोग इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp, Youtube और अपनी फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए Instagram का रोजाना इस्तेमाल करते हैं।

Surbhi Jain
Updated on: August 18, 2016 10:42 IST
Techno Tips: WhatsApp, Youtube और Instagram में इन छोटी सी ट्रिक्स से बने स्मार्ट यूजर- India TV Paisa
Techno Tips: WhatsApp, Youtube और Instagram में इन छोटी सी ट्रिक्स से बने स्मार्ट यूजर

नई दिल्ली। इस ‘Being Connected’ के समय में लोग इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp, Youtube और अपनी फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए Instagram का रोजाना इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें कुछ ऐसी ट्रिक्स छुपी है जिनके बारे में अगर यूजर को पता चल जाए तो इनकी उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। जैसे कि WhatsApp में अब यूजर्स अलग-अलग फॉन्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, Youtube पेज का रंग बदल सकते हैं आदि।

Indiatvpaisa.com की टीम आज अपनी इस स्टोरी में अपने पाठकों को WhatsApp, Youtube और Instagram से जुड़ी कुछ ऐसी सेटिंग्स बताएगा जिनको यूज करके कोई भी यूजर्स इन एप्स का और अच्छे से इस्तेमाल कर सकता है।

यह भी पढें- Whatsapp पर शुरू हुए नए फीचर्स, एक साथ कई लोगों को कर पाएंगे मैसेज फॉरवर्ड

WHATSAPP-

WhatsApp पर आए दिन नए-नए बदलाव किए जाते हैं। इन सब बदलावों ने यूजर का इस्तेमाल करने का अनुभव काफी अच्छा कर दिया है। हाल ही में आए अपडेट के तहत क्या आप जानते हैं कि आप अपने भेजे जाने वाले मैसेज का फॉन्ट बदल सकते हैं। यही नहीं अब इसी प्लेटफॉर्म पर आप गूगल ड्राइव के जरिए डॉक्यूमेंट्स भी शेयर कर सकते हैं।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें बैकअप क्रिएट

WHATSAPP DATA BACKUP

Untitled-1 (27)IndiaTV Paisa

Untitled-2 (21)IndiaTV Paisa

Untitled-3 (19)IndiaTV Paisa

Untitled-4 (15)IndiaTV Paisa

Untitled-5 (13)IndiaTV Paisa

Untitled-6 (9)IndiaTV Paisa

Untitled-7 (6)IndiaTV Paisa

जानिए इन ट्रिक्स के बारे में-

BOLD TEXT– अगर टैक्स्ट को बोल्ड करना चाहते हैं तो टैक्स्ट के शुरू और अंत में बिना स्पेस दिए एस्टरिक ( * ) का इस्तेमाल करें।

ITALICS TEXT– अगर टैक्स्ट को इटैलिक्स करना चाहते हैं तो इसके लिए टैक्स्ट के शुरू और अंत में बिना स्पेस दिए अंडरस्कोर ( _ ) का इस्तेमाल करें।

STRIKETHROUGH Text- इसी तरह अगर आप अपने टाइप करे हुए टैक्स्ट को कटा हुआ दर्शाना चाहते हैं तो टैक्स्ट के शुरुआत और आखिर में बिना स्पेस दिए स्ट्राइकथ्रू ( ~ ) के सिंबल का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें- सिंबियन OS पर 31 दिसंबर से नहीं चलेगा Whatsapp, ब्‍लैकबेरी सहित पुराने एंड्रॉयड वर्जन भी होंगे बंद

कैसे करें डॉक्यूमेंट्स शेयर-

डॉक्यूमेंट्स को शेयर करने के लिए इसमें PDF फाइल, Word डॉक्यूमेंट या पावर प्वाइंट प्रेसंटेशन को गूगल ड्राइव से सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद यह अपने आप सेंड होने से पहले PDF फॉर्मेट में कंवर्ट हो जाएगी।

YOUTUBE-

Youtube पेज को करें कलरफुल-

अगर आप अपने Youtube पेज को कलरफुल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए एक छोटी सी ट्रिक करनी होगी। अपने Youtube के सर्च बार में जाकर टाइप करें “doge meme” और इसके बाद आपके Youtube page का रंग बदल जाएगा।

Youtube से सीधे डाउनलोड करें वीडियो-

Youtube से वीडियो डाउनलोड करना बेहद आसान है। अब तक वीडियो को डाउनलोड करने के लिए वीडियो का URL copy करके फिर उसे Youtube डाउनलोडर में जाकर paste करते थे, लेकिन ऐसा करने के लिए जिस वीडियो को डाउनलोड करना हो उसके URL पर जाकर youtube शब्द से पहले ss लगा दें। उदाहरण के तौर पर

अगर यह है तो https://www.youtube.com/watchv=GMifcM8DXDk

उसे ऐसे लिख दें https://www.ssyoutube.com/watchv=GMifcM8DXDk

Youtube वीडियो को 10 सेकेंड फॉर्वर्ड या बैक करें

कीबोर्ड पर “K” बटन के दाईं और बाईं ओर “J” और “L” बटन दिए होते हैं। वीडियो के प्ले मोड के दौरान इन्हें प्रेस करने से वीडियो को 10 सेकेंड फॉर्वर्ड और 10 सेकेंड बैक कर सकते हैं। “J” बटन बैक के लिए है जबकि “L” बटन फॉर्वर्ड के लिए कार्य करेगा। वहीं “K” बटन से प्ले या पॉज कर सकते हैं।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

Untitled-1 (25)IndiaTV Paisa

Capture2 (9)IndiaTV Paisa

Capture3 (10)IndiaTV Paisa

capture4IndiaTV Paisa

INSTAGRAM-

कैसे करें Instagram में किसी को ब्लॉक-

आपको बता दें ब्लॉक करने के बाद आप उस व्यक्ति के किसी भी पोस्ट को नहीं देख पाएंगे। साथ ही जिस व्यक्ति को आपने ब्लॉक किया है वह आपको instagram पर आपकी प्रोफाइल को सर्च नहीं कर सकता है।

  1. सबसे पहले Instagram को ओपन करें। इसके बाद जिस व्यक्ति को ब्लॉक करना है उसके प्रोपाइल पर जाएं।
  2. प्रोफाइल पेज के ऊपर दिए गए तीन डॉट्स को क्लिक करें। क्लिक करते ही कई सारे ऑप्शन खुल जाएंगे। इसमें सबसे ऊपर ब्लॉक का विकल्प दिया गया है।
  3. ब्लॉक के विकल्प पर क्लिक करते ही वह व्यक्ति आपके एकाउंट से ब्लॉक हो जाएगा।

तस्वीरों में देखिए कैसे हटाएं truecaller से अपना डेटाबेस

truecaller

Untitled-1 (26)IndiaTV Paisa

Untitled-2 (20)IndiaTV Paisa

Untitled-3 (18)IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement